Hardoi News: हरदोई में बिना मान्यता कक्षाएं संचालित करने पर विद्यालय पर एक लाख का जुर्माना
Hardoi News कई बार खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से नोटिस दी गई थी और कक्षाएं बंद करने के निर्देश दिए गए थे। टीम के छापे के दौरान कुछ दिन कक्षाएं बंद होने के बाद उनको फिर शुरू कर दिया गया जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

जागरण संवाददाता, हरदोई : बिना मान्यता के उच्च कक्षाएं संचालित करने के आरोप में एक विद्यालय में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और जुर्माना अदा न करने पर राजस्व विभाग से रिकवरी कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में जनपद में बिना मान्यता के विद्यालय संचालन पर रोक लगाने के लिए कमेटी बनाई गई है। जिला स्तरीय कमेटी की ओर से सभी ब्लाक कमेटी को अमान्य विद्यालयों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। ब्लाक स्तरीय कमेटी की ओर से आख्या दी गई, जिसमें बताया कि माधौगंज ब्लाक में जय जोड़ी बाबा विद्यालय, इकसई का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान वहां पर कक्षा नौ व दस की कक्षाएं संचालित होते मिली, जबकि विद्यालय को प्राथमिक कक्षाओं की ही मान्यता है। इस संबंध में कई बार खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से नोटिस दी गई थी और कक्षाएं बंद करने के निर्देश दिए गए थे। टीम के छापे के दौरान कुछ दिन कक्षाएं बंद होने के बाद उनको फिर शुरू कर दिया गया, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की ओर से विद्यालय पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा न करने पर राजस्व विभाग से रिकवरी कराने के निर्देश दिए गए है। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अमान्य विद्यालयों की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर 2023 से बिना कोर्स की मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया था। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।