Hardoi News:इंटरनेट मीडिया पर वायरल रील ने खोल दी पत्नी को छोड़कर हरदोई से सात वर्ष से ‘लापता’ युवक की पोल
Hardoi News पत्नी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया फिर उसे और उसके बेटे को छोड़कर 2018 में घर से भाग गया था। पत्नी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित रील के साथ पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

संवाद सूत्र, जागरण, हरदोई : इंटरनेट मीडिया पर सिर्फ फेसबुक ही कई वर्ष से लापता लोगों को मिलाने वाला माध्यम नहीं रह गया है। अब तो इंटरनेट मीडिया पर वायरल रील भी लोगों को मिलाने का बड़ा माध्यम बन रही है। ताजा मामला हरदोई के संडीला का है।
संडीला का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां से सात वर्ष से लापता युवक दूसरी महिला के संग रील बनाते दिखाई दिया। पत्नी ने रील देखकर खो चुके पति को पहचान लिया। पत्नी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया, फिर उसे और उसके बेटे को छोड़कर 2018 में घर से भाग गया था। पत्नी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित रील के साथ पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
पति और ससुरालियों ने सोने की चेन और अंगूठी मांगी
संडीला के मुरारनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि 28 अप्रैल 2017 को ग्राम आटामऊ के जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू से उसका विवाह हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद पति और ससुरालियों ने सोने की चेन और अंगूठी की मांग की। मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया गया था। इसके बाद मायके पक्ष ने पति और उसके ससुरालीजन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की थी। जांच शुरू होने के दौरान पति लापता हो गया था।
तब जितेंद्र के परिवार वालों का आरोप था कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारकर गायब कर दिया। इसके बाद महिला अपने मायके में ही रहने लगी। सात वर्ष बाद अब उसने अपने पति बबलू को सोशल मीडिया पर किसी अन्य महिला के साथ रील बनाते देखा। महिला ने दावा किया कि उसकी बबलू के साथ फोन पर बातचीत हुई है। वो पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ रहता है। उसका दावा है कि उसके पति ने वहां दूसरी शादी कर ली है और वहीं रह रहा है।
22 अप्रैल 2018 को दर्ज कराई थी गुमशुदगी
महिला के ससुर ने उसके पति की गुमशुदगी 22 अप्रैल 2018 को दर्ज कराई थी। कुछ दिन तलाश करने के बाद पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। पत्नी के मुताबिक सात वर्ष बाद इंटरनेट मीडिया पर उसे अपने पति की तस्वीरें और वीडियो देखने को मिले।
पति पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ रील बनाते दिखा
तस्वीरों में उसका पति पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ रील बनाते दिख रहा है। शीलू का दावा है कि उसके पति ने वहां दूसरी शादी कर ली है और वहीं रह रहा है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति से उसकी मोबाइल पर बात भी हुई है। बताया कि पति और ससुरालीजन ने दहेज उत्पीड़न के मामले को लेकर खेल रचा है। पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर बबलू की तलाशी शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पति को पकड़ लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।