Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: बड़े भाई को डंडों से पीटा, ईंट से हमला किया; पत्नी को बचाने की कोशिश चली गई रामासरे की जान

    Updated: Tue, 27 May 2025 05:31 PM (IST)

    UP Crime | हरदोई के बेनीगंज में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटने से रोकने पर अपने बड़े भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। मृतक रामासरे यादव बघौली-प्रतापनगर मार्ग पर रहते थे जबकि आरोपी संतराम गांव में रहता है।

    Hero Image
    बीच बचाव कर गए बड़े भाई की डंडा और ईंट से हमला कर हत्या।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पत्नी को पीट रहे युवक को समझाना बड़े भाई को भारी पड़ गया। बीच बचाव करने गए बड़े भाई की युवक ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी।

    भाई की हत्या कर भाग रहे युवक को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेनीगंज के ग्राम भगवंतापुर के रामासरे यादव वाहन चालक थे और बघौली-प्रतापनगर मार्ग पर मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे, जबकि रामआसरे का छोटे भाई संतराम गांव में रहता है। मंगलवार की दोपहर संतराम अपनी पत्नी रेनू के साथ मारपीट कर रहा था।

    रामासरे को जब यह बात पता चली तो वह वह संतराम के घर उसे समझाने पहुंच गए। पत्नी को पीट रहे संतराम का उन्होंने हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद संतराम की पत्नी तो जान बचाकर भाग गई,लेकिन आग बबूला संतराम ने बड़े भाई रामासरे के सिर पर डंडा और ईंट से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों ने संतराम को भी पकड़ लिया। सूचना पर एएसपी पश्चिमी व सीओ हरियावां संतोष सिंह मौके पर पहुंंचे,उन्होंने आरोपित की पत्नी से घटना के संबंध में जानकारी ली।

    मृतक के बेटे विपिन ने हत्या की एफआइआर दर्ज कराई है। मृतक के परिवार पत्नी अनीता के अलावा दो बेटे हैं। कोतवाल संजय यादव ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।

    अपहरण के मामले में 14 वर्ष जेल में रहा था संतराम: परिवारीजन का कहना है कि गाजियाबाद में एक अपहरण के मामले में संतरात जेल गया था। 14 माह वह गाजियाबाद की डासना जेल में रहा था। कोरोना काल में छूटकर घर आया था। मानसिक मंदित सा हो गया था।