Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: प्रशासन के दावे हवा हवाई, खाद को तरस रहे किसान भाई, खाली पड़ी समितियां, बाजार में हो रही मनमानी

    By upendra kumar agnihotriEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 07:35 AM (IST)

    Hardoi News- सहकारी समितियों पर खाद नहीं है तो बाजार में दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। शुक्रवार को शहर में सिनेमा चौराहा स्थित केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं थी।

    Hero Image
    प्रभारी रिजवान ने बताया कि एक दो दिन में डीएपी उपलब्ध हो जाएगी।

    हरदोई, जागरण संवाददाता। खाद की कमी से किसान परेशान हैं। डीएपी को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावे हवाहवाई साबित हो रहे हैं। सहकारी समितियों पर खाद नहीं है तो बाजार में दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। शुक्रवार को शहर में सिनेमा चौराहा स्थित केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर सहकारी समितियों पर डीएपी नहीं थी। समितियों पर ताले लटक रहे हैं, निजी दुकानों पर खाद 1400 से लेकर कहीं कहीं 1500 में डीएपी मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिस बोर्ड दर्शा रहा समाप्त हो गया डीएपी का स्टाक

    शहर के सिनेमा चौराहा स्थित हरदोई केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार पर लगे नोटिस बोर्ड पर डीएपी के स्टाक को निल यानी समाप्त दिखाया गया है, जबकि यूरिया की 607 बोरी उपलब्ध बताई गई हैं। प्रभारी रिजवान ने बताया कि एक दो दिन में डीएपी उपलब्ध हो जाएगी।

    दिन भर नहीं चली पीओएस मशीन

    बिलग्राम गोदाम पर पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीन सर्वर की समस्या के चलते बंद थी। डीएपी के स्थान पर एपीके का वितरण किया जा रहा था। केंद्र पर डीएपी उपलब्ध नहीं थी। किसान रामरहीश, सालिग्राम,भगवान शरण व सुखवीर ने बताया कि डीएपी कई दिनों से नहीं मिल रही है।

    गोड़वा समिति पर पसरा रहा सन्नाटा

    भरावन क्षेत्र साधन सहकारी समिति गोड़वा के बाहर सन्नाटा पसरा था। किसान डीएपी आने की जानकारी कर लौटने को मजबूर दिखाई दिए। प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले डीएपी आई थी। उन्हें दोबारा डीएपी नहीं मिली है।

    जब डीएपी की जरूरत, तब नहीं

    भरखनी क्षेत्र में साधन सहकारी समिति आमतारा के बाहर सुबह से किसानों की भीड़ लगी थी, लेकिन डीएपी नहीं थी। किसानों को एनपीके का वितरण किया जा रहा था। किसान पवन सिंह, खिलाड़ी दुबे, पंकज सिंह आदि ने बताया कि डीएपी की जरूरत है, लेकिन समय पर नहीं मिल रही है। प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि एक दो दिन में डीएपी आने की संभावना है।

    एनपीके खाद का हो रहा वितरण

    मल्लावां क्षेत्र में पीसीएफ केंद्र पर एनपीके खाद उपलब्ध है, जो किसानों को वितरित की जा रही थी। सहकारी समिति दरुकुइयां, पुरबावा, बंदीपुर, शाहपुरगंगा, गंजजलालाबाद, बासा, ईश्वरपुर साई व बेरिया नजीरपुर में भी डीएपी नहीं है। किसान डीएपी को लेकर समितियों के चक्कर लगा रहे हैं।

    अधिकारी बोले... 

    जिले में एनपीके का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है, जिसका वितरण कराया जा रहा है। डीएपी भी उपलब्ध है, जो सहकारी समितियों पर एक दो दिन में पहुंच जाएगी। निजी दुकानों पर अधिक कीमत पर खाद बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की जाएगी।

    -उमेश कुमार साहू, जिला कृषि अधिकारी।