Harodi News: हरदोई में शारीरिक शोषण से परेशान युवती ने काटा युवक का गुप्तांग, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
Girl Fed Up With Physical Exploitation किसी दिन यशवंत ने नहाते समय का उसका वीडियो बनाया और उसको वायरल करने की धनकी देकर कर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इस दौरान उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए। एक वर्ष पहले युवक की हरकत से परेशान होकर वह परिवार के साथ वापस घर आ गई।
जागरण संवाददाता, हरदोई : नहाते समय का युवती का वीडियो बनाकर शारीरिक शोषण करने वाले युवक को तगड़ा सबक मिल गया। परिवार के साथ युवती हरिद्वार में रहती थी, लेकिन युवक से परेशान होकर ही उसका परिवार मल्लावां आ गया। इसके बाद भी राजस्थान के युवक ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देते हुए मल्लावां पहुंच गया, तो युवती ने बुधवार की रात युवक को घर बुलाया। उसके बाद उसका गुप्तांग ही काट दिया। जिसके बाद वह घर से भागा, जिसे देखकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
मल्लावां के मुहल्ला का एक परिवार तीन वर्ष पहले हरिद्वार में रहकर निजी कंपनी में काम करता था। परिवार की एक युवती भी साथ में रह रही थी। युवती ने बताया कि वहीं पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के तबी थाने के ग्राम सुरबाला का यशवंत पड़ोस में रहकर कंपनी में करता था। यशवंत का उसके घर आना जाना था।
इसी दौरान किसी दिन यशवंत ने नहाते समय का उसका वीडियो बनाया और उसको वायरल करने की धनकी देकर कर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इस दौरान उसने कई आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए। एक वर्ष पहले युवक की हरकत से परेशान होकर वह परिवार के साथ वापस घर आ गई। आरोप है कि युवक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कस्बे में आकर शारीरिक शोषण करने लगा।
युवती कहना है कि रंजीत उससे एक तरफा प्यार करता है। बीती रात रंजीत युवती से मिलने के लिए चोरी-छिपे राजस्थान से उसके गांव पहुंचा था। युवती का कहना है कि मिलने आया रंजीत उससे जबरदस्ती करने लगा। इससे परेशान युवती ने बुधवार रात उसको घर पर बुलाया। करीब 10 बजे युवक उसके घर पर आकर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
परेशान होकर उसने ब्लेड से युवक का गुप्तांग काट दिया। घायलावस्था में युवक घर से भागने लगा। इस दौरान रास्ते में पुलिस ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया। कपड़ों में खून लगा देख पुलिस ने उसे सीएचसी पर भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मल्लावां पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित प्रेमी रंजीत ने बताया कि उसकी मल्लावां क्षेत्र की रहने वाली युवती से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी। युवती ने उसे अपने घर मिलने के लिए बुलाया था। घर पहुंचने के बाद युवती ने प्राइवेट काट दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।