UP Crime News: हरदोई में भूसा व्यापारी को मारी गोली, बाइक से घर लौट रहा था… तभी हमलावरों ने बनाया निशाना
हरदोई-सीतापुर मार्ग पर काली मंदिर के निकट भूसा व्यापारी शामीन को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर किया गया। परिजनों ने पांच लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुराने विवाद को हमले का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, हरदोई। हरदोई-सीतापुर मार्ग पर काली मंदिर के निकट हमलावरों ने भूसा व्यापारी को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिवारीजनों ने पांच लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के खदरा फाटक निवासी शामीन भूसा खरीदने का कारोबार करता है। शुक्रवार को वह बाइक से सीतापुर रोड पर इटौली गांव में भूसा खरीदने गया था। शाम को भूसा खरीदकर बाइक से वापस लौट रहा था।
इसी बीच रास्ते में हरदोई सीतापुर मार्ग पर काली माता मंदिर के पास वह दुकान पर कुछ सामान खरीदने लगा। इसी बीच आरोपित पक्ष अपने पांच साथियों के साथ आ गया। आरोप है कि हमलावर उसे देखकर गाली-गलौज करने लगा।
इस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। पीड़ित शामीन ने वहां से भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक हमलावर ने उसे गोली मार दी, जिससे वह मौके पर गिर गया। हमलावर मौके से फरार हो गए।
परिवारीजनों ने बताया कि शामीन से हमलावर के बीच करीब दो-तीन माह पहले आपस में ही विवाद हुआ था। इस बात से हमलावर नाराज थे। कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।