Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: हरदोई में नौ दिन बाद तालाब में मिला लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:22 PM (IST)

    Harodi Crime News सिघांड़े की फसल में दवा डालने गए युवक ने तालाब में शव उतराता देखा। जानकारी होने पर पुलिस के साथ स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। स्वजन ने कपड़ों से शव की पहचान शैलेंद्र के रूप में की।

    Hero Image
    हरदोई में नौ दिन बाद तालाब में मिला लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव

    संवाद सूत्र, जागरण, हरदोई : नौ दिन लापता भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर का शव शुक्रवार सुबह नर्मदा स्थल के पीछे निवाजबाड़ी तालाब में मिला। शाहाबाद के निहालगंज के निवासी शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर के लापता होने पर उनके पिता ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर का शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। सिघांड़े की फसल में दवा डालने गए युवक ने तालाब में शव उतराता देखा। जानकारी होने पर पुलिस के साथ स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। स्वजन ने कपड़ों से शव की पहचान शैलेंद्र के रूप में की।

    स्वजन और पुलिस के बीच झड़प

    गोताखोर शव को निकालने के लिए तालाब में उतरे, लेकिन स्वजन ने शव निकालने नहीं दिया। स्वजन और पुलिस के बीच झड़प होती रही। आसपास के थानों की पुलिस के अलावा पीएसी ने आकर मोर्चा संभाला। पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के समझाने पर भी स्वजन नहीं माने। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनाथ त्रिपाठी के समझाने पर स्वजन माने। स्वजन को समझाने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    21 अगस्त की रात घर से निकले

    शाहाबाद के मुहल्ला निहालगंज के शैलेंद्र उर्फ गौरीशंकर मुहल्ला खलील खां के भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। 21 अगस्त की रात घर से निकले थे। उनका गढ़ी कलां में बीयर बार के बाहर मुहल्ला कटरा के पवन भारद्वाज, चौक के धीरू अवस्थी, मूजागढ़ के मुशी खान और दिलेरगंज के पिंटू के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद से शैलेंद्र लापता थे। खोजबीन करने पर पता नहीं चला था।

    दोबारा बीयर बार पहुंचकर सीसी कैमरे खंगाले

    पिता रामलाल ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोबारा बीयर बार पहुंचकर सीसी कैमरे खंगाले थे। फुटेज में कुछ युवक शैलेंद्र से मारपीट व गाली-गलौज करते दिख रहे थे। स्वजन को आक्रोशित देखकर पुलिस ने पवन भारद्वाज समेत चारों के विरुद्ध युवक को गायब करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन आरोपितों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पवन भारद्वाज, मुशी खान और पिंटू को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया था।