Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक बोले- जितने विद्यालय होंगे बंद, उतने ही बूथ पर भाजपा को होगा नुकसान

    भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि स्कूल बंद होने से भाजपा को बूथ स्तर पर नुकसान होगा और शिक्षक सरकार के विरोध में जा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की है। उनकी इस पोस्ट पर शिक्षकों ने सराहना की है।

    By upendra kumar agnihotri Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    विधायक बोले, जितने विद्यालय होंगे बंद, उतने ही बूथ पर भाजपा को होगा नुकसान

    जागरण संवाददाता, हरदोई। मुद्दा कोई भी हो। गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते जरूर हैं। अब उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के मुद्दे पर अपनी बात रखी है, फेस बुक पर लिखा कि अधिकारियों द्वारा विद्यालय बंद करने का निर्णय अनुचित है, जितने विद्यालय बंद होंगे। भाजपा को उतने ही बूथ पर नुकसान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक श्याम प्रकाश कई फैसलों का विरोध कर चुके हैं। मुद्दा चाहें बेहसारा जानवरों का हो या फिर धान खरीद या फिर कोई अन्य। विधायक ने फेस बुक पर पोस्ट में अपनी बात लिखी और अब विद्यालयों की पेयरिंग (युग्मन) को उन्होंने विरोध किया है।

    विधायक ने फेसबुक पर लिखा कि अधिकारियों के द्वारा स्कूल बंद करने की सलाह और निर्णय अनुचित है। जितने स्कूल बंद होंगे बीजेपी को उतने बूथ पर भारी नुकसान होगा। शिक्षा मित्रों की तरह अध्यापक भी सरकार के विरोध में हो सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी कृपया संज्ञान लें। विधायक की पोस्ट पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। शिक्षक तो उनकी पोस्ट की खूब सराहना कर रहे हैं।