Hardoi News: बच्ची के हत्या कर शव नाले में फेंका, दुष्कर्म की आशंका, पुलिस ने हिरासत में लिया संदिग्ध युवक
हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र में एक छह वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई और उसका शव एक नाले में मिला। बच्ची रविवार सुबह से लापता थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया और दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। छह वर्षीय बच्ची की हत्या कर उसका शव नाले में फेंक दिया गया। बच्ची रविवार की सुबह से लापता थी। गांव वालों की मदद से पुलिस ने शाम को नाले से अर्धनग्न अवस्था में बच्ची का शव बरामद किया।
बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या आशंका जताई जा रही है। शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने खुद मौके पर जाकर जानकारी ली।
पचदेवरा क्षेत्र के गांव निवासी छह वर्षीय बच्ची रविवार की सुबह घर के बाहर चारपाई पर बैठी थी। थोड़ी देर बाद वह गायब मिली और चारपाई पर एक आम पड़ा मिला। काफी तलाश के बाद बच्ची का कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने गांव वालों के साथ तलाश कराई तो घर से कुछ दूरी पर बाग के पास नाले में बच्ची का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला।
उसके ऊपर कूड़ा भी डाला गया था, ताकि शव दिखाई न पड़े। बच्ची के स्वजन और गांव वालों के शक पर पुलिस ने कुछ दिन पहले गांव में आए युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, युवक को गांव निवासी ऋषि कांत अपने यहां लेकर आए थे और वह उनके यहां मजदूरी करता था। युवक अपना नाम सचिन बता रहा है। गांव वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।