Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पुलिस व कृषि विभाग ने पकड़ी 350 बोरी अवैध डीएपी, दो ट्रैक्टर व तीन ट्रॉली सीज

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:38 PM (IST)

    हरदोई के सुरसा में पुलिस ने कृषि विभाग की सूचना पर एक दुकान पर छापा मारकर 350 बोरी अवैध डीएपी खाद बरामद की। मौके से तीन मजदूर गिरफ्तार हुए जबकि दुकानदार फरार है। खाद को तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों में लादा जा रहा था। जिला कृषि अधिकारी ने खाद के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस ने दुकानदार समेत दो पर एफआईआर दर्ज की है।

    Hero Image
    पुलिस व कृषि विभाग ने पकड़ी 350 बोरी अवैध डीएपी, दो ट्रैक्टर व तीन ट्राली सीज।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। कृषि विभाग की सूचना पर सुरसा पुलिस ने महुरा तिराहा की एक दुकान से शनिवार रात तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों में लादी जा रही करीब 350 बोरी अवैध डीएपी बरामद करते हुए मौके से तीन मजदूरों को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार मौके से फरार हो गया है। छापेमारी के दौरान डीएपी दुकान से दूसरी जगह भिजवाई जा रही थी। जिला कृषि अधिकारी ने डीएपी के तीन सैंपल लेकर जांच को भिजवाए हैं।

    स्थानीय लोग डीएपी के नकली होने की आंशका जाहिर कर रहे हैं। कृषि विभाग गहनता से मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने दुकानदार समेत दो के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है।

    सुरसा थाना क्षेत्र के जल्लामऊ निवासी पवन यादव पुत्र अमरनाथ उर्फ चमरू की महुरा तिराहा पर खाद बीज की दुकान है। कृषि विभाग की ओर से मध्य रात्रि में सुरसा पुलिस को महुरा तिराहा पर दुकान में अवैध खाद भंडार कर बिक्री किए जाने की सूचना दी गई।

    नायब तहसीलदार सुरसा अनुपम तिवारी कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर तीन ट्रैक्टर-ट्राली में डीएपी की बोरियां लोड की जा रही थीं। मौके पर एक ट्राली में 150 बोरी अवैध लदी मिली, जबकि दो ट्रैक्टर-ट्राली से 100-100 बोरी अवैध डीएपी ले जाई जा रही थी।

    पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्राली के साथ एक ट्राली में लदी 350 बोरी अवैध डीएपी बरामद की। जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश चंद्र पाठक ने बताया कि बोरी पर भारत डीएपी और पता नोएडा का दिया गया है। डीएपी की गुणवत्ता जांच के लिए तीन नमूने लिए गए हैं।

    पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर व तीन ट्रालियां जब्त की हैं। 350 बोरी अवैध डीएपी पुलिस के सिपुर्द की गई हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डीएपी के विषय में कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं मिला, जिसके विषय में पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इस मौके पर कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए अमीनुद्दीन अंसारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. श्रवण कुमार, वरिष्ठ सहायक पवन शुक्ला व टीपी सिंह मौजूद रहे। थाना प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से दी गई तहरीर में कृभको इंर्पोटेड डीएपी का अवैध परिसंचरण पाया जाना बताया गया है, जिसके आधार पर पवन यादव व राेहित यादव पुत्र अमरनाथ यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।