हरदोई नगर पालिका क्षेत्र का होगा विस्तार, शहर से सटे गांवों को मिलेगा निकाय का दर्जा
नगर पालिका परिषद हरदोई के सीमा विस्तार में 11.5 वर्ग किलोमीटर बढ़ेगी सीमा

हरदोई : शहर से सटे गांवों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही वह नगर पालिका में शामिल हो जाएंगे। नगरीय निकायों के सीमा विस्तार और पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया में एक बार फिर सीमा विस्तार का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को दोबारा भेजा जा रहा है, जिसमें 11.5 वर्ग किलोमीटर सीमा विस्तार को शामिल किया गया है।
शहर से सटी ग्राम पंचायतों के मजरों को अब मुहल्ला नाम से बुलाया तो जा रहा है, लेकिन वहां अभी तक सभी मूलभूत सुविधाएं नसीब नहीं हो सकी हैं। नगर पालिका परिषद की सीमा से यह मुहल्ला व गांव सटे तो हैं पर निकाय द्वारा न तो सफाई और न हीं अन्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। शासन द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया में अब एक बार फिर से नगर पालिका परिषद हरदोई के सीमा विस्तार की उम्मीद जाग गई है। नगर पालिका परिषद और राजस्व विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई तो नगर पलिका परिषद हरदोई का सीमा क्षेत्र नौ वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 20.5 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा।
इन ग्राम पंचायतों का समाप्त हो जाएगा अस्तित्व : ग्राम पंचायतों में हरदोई देहात, बेहटा चांद, अनंग बेहटा, धियर महोलिया, महोलिया शिवपार एवं नानकगंज ग्रंट का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ग्राम पंचायत हरदोई देहात के मुहल्ला आजाद नगर, धन्नूपुरवा, गंगा नगर कालोनी, कन्हईपुरवा, राधानगर, लक्ष्मीपुरवा मुहल्लों के लोगों को बेहतर सुविधाएं और सहूलियत मिलने की उम्मीद है।
जागरण ने जनता के घोषणा पत्र में शामिल था मुद्दा : लोकसभा चुनाव से पहले जनता के घोषणा पत्र में दैनिक जागरण ने सीमा विस्तार को शामिल किया था। चौपाल में इस मुद्दा को प्रमुखता से उठाया गया था। सांसद जय प्रकाश को जनता का घोषणा पत्र सौंपा गया था।
डीएम बोले :
नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार का प्रस्ताव वैसे तो पहले भी शासन को भेजा गया था। शासन ने दोबारा से प्रस्ताव मांगा है, जिसे तैयार कराकर शासन को भेजा जा रहा है। सीमा विस्तार पर शासन स्तर से निर्णय लिया जाना है। शासन से सीमा विस्तार होने पर आगे की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। अविनाश कुमार, जिलाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।