Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: हरदोई में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पानी निकासी के विवाद में हुई वारदात

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 03:39 PM (IST)

    हरदोई में पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में रामसच्चे नामक एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विकास विवेक और अनूप नामक आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन रामसच्चे को अस्पताल ले गए जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    UP Crime News: हरदोई में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पानी निकासी के विवाद में हुई वारदात

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पानी निकासी को लेकर तीन व्यक्तियों एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए।  सीओ सत्येंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

    लोनार के ग्राम औहदपुर के रामसच्चे खेती करते थे। गुरुवार की सुबह पानी निकासी को लेकर गांव के विकास, विवेक और अनूप से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर तीनों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। 

    मरणासन्न हालत में सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन को रामसच्चे पुरौरी गांव के निकट सड़क के किनारे घायलावस्था में मिले। वह लोग-आनन-फानन में सीएचसी लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी  मिलते ही सीओ हरपालपुर सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पानी निकासी को लेकर विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।