हरदोई बाईपास के लिए बस 6 माह और करना होगा इंतजार, शहर को मिलेगी भारी वाहनों से निजात
हरदोई शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए बन रहे बाईपास के पूरा होने में अभी छह महीने और लगेंगे। 15.350 किमी लंबा यह बाईपास 11 गांवों से होकर गुजरेगा। 2023 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को नवंबर 2025 तक पूरा होना था लेकिन अभी भी 40% से अधिक काम बाकी है। बाईपास बनने से लगभग 30 हजार वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, हरदोई । जाम से राहत देने के लिए बना रहा बाईपास पूर्ण नहीं हो सका है। बाईपास के लिए शहरवासियों को अभी छह माह तक का और इंतजार करना होगा। बाईपास के न होने से शहरवासियों को प्रतिदिन जाम से जूझना पड़ रहा है।
शहर में भारी वाहनों के निकलने के कारण मुख्यमार्गों पर जाम लगा रहता है। शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए हरदोई- लखनऊ मार्ग से खेतुई के पास बिलग्राम, सवायजपुर, रद्धेपुरवा मार्ग होते हुए शाहजहांपर मार्ग तक 15.350 किमी लंबा बाई पास बन रहा है। जो बेहटा सधई, बेहटी, तत्योरा, तासखेड़ा, मोहना महेशपुर, खेतुई समेत 11 गांव से होकर निकलेगा।
इसका कार्य वर्ष 2023 में शुरू हुआ था और इसका नवंबर 2025 तक पूरा किया जाना हैं, मगर अभी तक कार्य 40 प्रतिशत से अधिक शेष हैं। कार्यदायी संस्था की ओर से इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, मगर अब उसको मार्च, 2026 तक बढ़ा दिया है, इसलिए शहर के लोगों को बाईपास के लिए छह माह का और इंतजार करना होगा।
तीस हजार वाहन चालकों को जाम से मिलेगी राहत
शहर के अंदर करीब 30 हजार वाहन चालकों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। बाईपास बन जाने से चालकों को इससे राहत मिलेगी। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर,कन्नौज, शाहजहांपुर की तरफ से आने वाले वाहन शहर के बाहर से निकल जाएंगें।
बाईपास के कार्य को पूरा करने के लिए 31 मार्च तक का समय मिला है। कुछ विभागीय तकनीकी समस्या थी, जिससे कार्य में बाधा आ रही थी। उसे दूर कर दिया गया है। समय सीमा पर बाईपास का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। -नवरत्न, पीडी, एनएचएआई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।