Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी के अपहरण के आरोपी ने पुलिस हिरासत लगाई फांसी, बाथरूम में लटकती मिली लाश

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:36 PM (IST)

    हरदोई में अपहरण के एक आरोपी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रवि पर एक किशोरी के अपहरण का आरोप था जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था। रविवार शाम को उसने कोतवाली के बाथरूम में कंबल से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    किशोरी के अपहरण के आरोपी ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरदोई । किशोरी के अपहरण के आरोपित ने रविवार की देर शाम पुलिस हिरासत में कोतवाली के ही बाथरूम में फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही पुलिस कर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपहरण कर ले जाने की एफआइआर कराई थी दर्ज 

    शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहमदनगर निवासी एक किशोरी के पिता ने गांव के ही रवि पर उसकी पुत्री का अपहरण कर ले जाने की एफआइआर दर्ज कराई थी। 28 अगस्त को दर्ज हुई एफआइआर में पुलिस ने 29 तारीख को किशोरी के साथ आरोपित को हिरासत में ले लिया और पूछताछ व बयान के लिए उसे कोतवाली में रोका गया था।

    रविवार की शाम रवी कोतवाली में था और उसने किसी तरह से कंबल को फाड़ लिया और एक लंबा टुकड़ा लेकर बाथरूम में घुस गया। वहीं पर फांसी लगा ली। उसके काफी देर तक न दिखने पर पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो वह लटकता मिला। उपनिरीक्षक धर्मेंद्र चौधरी उसे लेकर सीएचसी गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस हिरासत में आरोपित के फांसी लगाने की खबर से सनसनी फैल गई।