Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor की सफलता के बाद योगी सरकार का बड़ा एलान, सामूहिक विवाह में अब दुल्हनों को मिलेगा 'सिंदूरदान'

    Updated: Wed, 28 May 2025 04:04 PM (IST)

    हरदोई में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दुल्हनों को उपहारों के साथ सिंदूरदानी भी दी जाएगी। यह निर्णय आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लिया गया है। मंत्री ने अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी स्मृति अभियान में कहा कि सिंदूरदानी भले ही कीमत में छोटी हो लेकिन प्रतीक के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    UP: सामूहिक विवाह में अब दुल्हनों को मिलेगा 'सिंदूरदान'।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। आपरेशन सिंदूर का पूरा देश जश्न मना रहा है। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाहों में दुल्हन को उपहारों के साथ ही सिंदूरदानी भी दी जाएगी। हरदोई में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने इस बात की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दुल्हन को सुहाग की निशानी सिंदूरदानी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कीमत के हिसाब से तो यह उपहार छोटा है, लेकिन प्रतीक के हिसाब से बहुत बड़ा है। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद इसका निर्णय लिया गया है।

    वहीं उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है,सरकार की व्यवस्थाएं सब अच्छी हो मोदी जी और योगी जी हमको जो पैसा देते हैं हमारी जिम्मेदारी के साथ उसे खर्च करेंगे।

    उपहार में सिंदूरदानी की बात पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इसकी परिकल्पना की थी और बहुत अच्छे से इसको क्रियान्वित किया अभी हाल में उन्होंने इसकी समीक्षा की, 51 हजार से बढ़कर के इसकी जो लाभ की राशि है उसको एक लाख किया और साथ-साथ उपहार भी बढ़ाए और एक उपहार ऐसा जो कीमत के हिसाब से बहुत छोटा है लेकिन प्रतीक के हिसाब से बहुत बड़ा है, सिंदूरदानी भी हम अपनी बहनों को देंगे। इसका मतलब यह है जो सुहाग की निशानी है महत्वपूर्ण है।