2014 के चुनाव में बनाया रिकार्ड, 2019 में रच दें इतिहास
वववववववववववववववववववववववववववववववववववव ...और पढ़ें

हरदोई: गांव छोटे हैं लेकिन यहां के लोग बड़े हैं। चकाचौंध से दूर गांव में विकास की किरण भले ही नहीं पहुंची। मगर यहां एक उजाला है। ऐसा उजाला जोकि गांव की जमीन को पूरे जिले में चमका रहा है। गांव से ऐसी रोशनी है जोकि लोकतंत्र के भविष्य को स्वर्णिम राह दिखा रही है। लोग भले ही ज्यादा पढ़े लिखे भले ही नहीं हैं, पर मताधिकार के महत्व को समझते हैं। उस कर्तव्य को निभाना जानते हैं। यही वजह है कि पिछले लोक सभा चुनाव में इस गांव में सर्वाधिक मतदान हुआ है। जिले में सर्वाधिक मतदान वाले गांव में टाप टेन में सांडी विकास खंड का डोड़पुर गांव पहले नंबर पर रहा। जबकि बेंहदर का अल्लीपुर दूसरे स्थान पर रहा था। जोकि पूरे जिले के लिए नजीर बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2014 के चुनाव में जो रिकार्ड बनाया, उसे फिर कायम रखेंगे। लोगों का जज्बा दूसरों को प्रेरणा दे रहा है। इन लोगों के लोगों का कहना है कि हम सब फिर रिकार्ड बनाएंगे और गांव भी आगे आएं। उन्होंने रिकार्ड बनाया था, तो अन्य गांव इतिहास रच दें।
जिले में सर्वाधिक मतदान वाले 10 गांव ब्लाक- गांव- मतदान का फीसद- पुरुष- महिला- कुल पड़े वोट- कुल मतदाता
सांडी- डोंड़पुर- 90.9 - 314- 201- 515 566
बेंहदर- अल्लीपुर- 89.68 - 252- 174- 426 475
पिहानी- यंताखेड़ा- 89.12- 262- 213- 301 533
सांडी- छत्तेपुर(आदमपुर)- 84.79- 159- 142- 301- 355
कोथावां- ओढ़ाझार मजरा झरोइया- 84.64 281- 215- 496- 586
टड़ियावां- दनियालगंज- 84.4- 306- 176- 482- 570
बावन- इटोलिया- 84.4- 214- 170- 384- 455
पिहानी- बरखेरिया- 83.58- 183- 158- 341- 408
भरखनी- पचरैइया- 83.3 241- 208- 449- 539
बिलग्राम- जल्लापुरवा मजरा बरौलिया- 83.25- 173- 145- 318- 382

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।