Hardoi News : हरदोई में नर्सिंग होम की ऊपरी मंजिल में लगी आग, साड़ी में बांधकर भी नीचे उतारे गए बच्चे
Fire in Children Hospital in Hardoi नर्सिंग होम की ऊपरी मंजिल पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की खबर से मरीज और तीमारदार काफी परेशान हो गए और अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अस्पताल बच्चों का है जिसमें बच्चे ज्यादा भर्ती थे उनके स्वजन किसी तरह बाहर निकाल कर लाए।

जागरण संवाददाता, हरदोई : बच्चों के अस्पताल के रूप में विख्यात कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय नघेटा मार्ग में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। नर्सिंग होम में आग की सूचना से जिला और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।
चिकित्सालय के बेसमेंट में लगे बैट्री पैनल में बुधवार की शाम आग लग गई। देखते-देखते तीन मंजिला अस्पताल में धुआं भर गया। धुआं देख अस्पताल कर्मियों में भगदड़ मच गई। वार्डों में भर्ती बच्चों को कुछ तीमारदार गोद में लेकर भागे तो कुछ ने दूसरी मंजिल से साड़ी में बांधकर नीचे उतार दिए। थोड़ी ही देर में पूरा अस्पताल खाली हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
डॉक्टर सीके गुप्ता का नघेटा रोड पर कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय संचालित है। तीन मंजिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एसएनसीयू व अन्य वार्ड है, जबकि कुछ वार्ड नीचे हैं। बुधवार को अस्पताल में मरीजों के साथ तीमारदारों की भीड़ थी।
स्पेशल न्यू बार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) वार्ड में करीब 22 बच्चे भर्ती थे। शाम करीब तीन बजे बेसमेंट में लगे बैट्री के पैनल में आग लग गई। अस्पताल में आग लगी देख चिकित्सक व कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। मंजिल पर भर्ती बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तीमारदारों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।
किसी ने साड़ी की झोली बना बच्चों को बांधकर नीचे उतारा तो कोई सीढ़ी से बच्चे को गोद में लेकर नीचे लेकर भागा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बिजली से आग लगने के कारण किसी को पानी डालने नहीं दिया गया। घटना में पैनल जलने के अलावा किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। आग की खबर से मरीज और तीमारदार काफी परेशान हो गए और अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अस्पताल बच्चों का है, जिसमें बच्चे ज्यादा भर्ती थे, उनके स्वजन किसी तरह बाहर निकाल कर लाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।