Hardoi Accident: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत, मौसी घायल
मल्लावां में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर एक बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई मौसी घायल हो गईं। साहिल नामक युवक अपने मामा इरफान और मौसी फकरुन को छोड़ने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लापरवाही और बिना हेलमेट के वाहन चलाने से यह दुखद घटना घटी।
संवाद सूत्र, मल्लावां। कटरा- बिल्हौर हाइवे पर बोलेरो की टक्कर लगने से मामा-भांजे की मौत हो गई। हादसे में मौसी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका उन्नाव जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मल्लावां के ग्राम भड़वल सलेमपुर निवासी साहिल बुधवार की रात बाइक से उन्नाव के अटवारा नेवादा के रहने वाले अपने मामा इरफान व मौसी फकरुन को छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में कटरा -बिल्हौर हाइवे पर गाजर पुलिया के निकट तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों बाइक से उछलकर इधर-उधर जा गिरे। सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से गंजमुरादाबाद सीएचसी में भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने साहिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि इरफान और फकरुन को उन्नाव के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां देर रात इरफान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामा भांजे की मौत से घर में कोहराम मचा है। साहिल अविवाहित थे, दो बहनों में दूसरे नंबर के थे। वहीं इरफान परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी, एक बेटा है। थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि चालक बोलेरो लेकर भाग गया था। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जल्दबाजी और हेलमेट न लगाने की भूल बन रह जानलेवा
हादसों की रोकथाम के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन भले ही सख्त हों,रोजाना हजारों बाइकों के चालान किए जा रहे हों,लेकिन बाइक चलाने हेलमेेट नहीं लगाकर चल रहे हैं। ऐसे में गंतव्य तक जाने की जल्दबाजी,हेलमेट न लगाने की भूल में लोग जान गवां रहे हैं। ऐसा ही साहिल ने किया,एक बाइक पर तीन बैठे थे,हेलमेट भी नहीं लगाया। पलक झपकते हादसा हुआ और दुनिया को अलविदा कह गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।