यूपी के इस जिले में ई-वाहनों के लिए बढ़ेंगे चार्जिंग स्टेशन, राजस्व नुकसान रोकने के लिए विभाग सख्त
Hardoi News | UP News | हरदोई में ई-वाहन मालिकों को घरेलू बिजली कनेक्शन से वाहन चार्ज करने की अनुमति नहीं है। विद्युत विभाग ई-वाहनों के लिए नए कनेक्शन देगा और चार्जिंग स्टेशन बढ़ाएगा। घरेलू कनेक्शन से चार्जिंग करने पर कार्रवाई होगी। ई-रिक्शा चालक समूह में कनेक्शन ले सकते हैं। पेट्रोल पंप संचालकों को भी चार्जिंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। ई-वाहन स्वामी घरेलू कनेक्शन से वाहन को चार्ज नहीं कर सकेंगें। उनको या तो नया कनेक्शन लेना होगा या चार्जिंग स्टेशन से ही वाहन को चार्ज कराना होगा। विभाग की ओर से ई वाहनों की चार्जिंग के लिए नये कनेक्शन जारी करेंगें और चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है।
जनपद में ई-वाहनाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनमें ई-रिक्शा के साथ ई-बाइक और ई-कार भी शामिल है। जनपद में ई-वाहनों की चार्जिंग के लिए अभी व्यवस्था नहीं हैं। इससे अधिकांश वाहनों की चार्जिग घरेलू कनेक्शन से की जा रही है।
इससे विभाग को जहां राजस्व का नुकसान हो रहा हैं, वहीं ओवर लोड के कारण बिजली लाइन में भी फाल्ट आ रहा है। जिससे क्षेत्र के अन्य उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ता है। बिजली विभाग की ओर से ई वाहन के लिए अलग से कनेक्शन लेने का प्राविधान है।
घरेलू कनेक्शन से ई वाहन को चार्ज नहीं किया जा सकता है। जनपद में अभी तक तीन से चार एजेंसी संचालकों ने ही चार्जिंग का कनेक्शन ले रखा है। अन्य कोई चार्जिंग स्टेशन नहीं है। इससे अधिकांश वाहन घरेलू कनेक्शन से ही चार्ज किए जा रहे है।
अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार ने बताया कि चार्जिंग के लिए अलग से कनेक्शन लेना होगा। घरेलू बिजली से ई वाहन के चार्जिंग करने पर कार्रवाई हो सकती। ई रिक्शा चालक समूह में बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों से भी ई चार्जिंग की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।