Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DRM ने हरदोई रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, बोले- यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    मुरादाबाद मंडल के डीआरएम संग्रह मौर्य ने हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने की बात कही और स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। ट्रेनों के ठहराव के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है। निरीक्षण के दौरान कई समस्याओं पर डीआरएम ने चुप्पी साधी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि जल्द ही पीआरएस काउंटर पर एसी लगेगा।

    Hero Image
    डीआरएम बोले, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम संग्रह मौर्य ने शनिवार को विशेष ट्रेन से हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। प्लेटफार्म पर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने स्टेशन विकास से जुड़ी योजनाओं का मानचित्र देखा और चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना ही प्राथमिकता है, हालांकि स्टेशन की कमियों को लेकर जब भी सवाल किए गए, उन्होंने जवाब स्पष्ट नहीं दिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कराने पर जोर दिया।

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। कहा कि स्टेशन पर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई है और प्राथमिकता यही है कि कार्य जल्द से जल्द पूरे हों, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

    ठहराव की मांग रेलवे बोर्ड में विचाराधीन

    यात्रियों की मांग पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआरएम ने स्पष्ट किया कि मंडल कार्यालय स्तर पर कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। सांसद की ओर से भेजी गई ठहराव की मांग रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है।

    फिलहाल हरदोई में कुछ समर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। यात्रियों ने उम्मीद जताई थी कि नए डीआरएम के आने के बाद उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान निकलेगा, लेकिन कई मुद्दों पर चुप्पी से निराशा दिखी।

    प्लेटफार्म 2 व 3 पर टीन शेड छोटे होना एक बड़ी समस्या

    डीआरएम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन से जुड़ी कई अहम समस्याओं पर कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया। अस्थाई प्रतीक्षालय के सवाल पर डीआरएम कुछ नहीं कह पाए। इसी तरह प्लेटफार्म दो और तीन पर लगे टीन शेड की समस्या पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

    जल्द पीआरएस में लगेगा एसी सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक हरदोई रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर एयर कंडीशनर की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। समर स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत देने के लिए दिन की दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव भी तैयार कर भेजा जाएगा।

    अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्य पूरे होने पर प्लेटफार्म दो और तीन के पश्चिमी छोर पर शाहजहांपुर एंड की ओर नया ब्रिज बनेगा, जिसमें सीढ़ियों की जगह रैंप बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।

    रात में स्टेशन पर केवल एक अनारक्षित काउंटर के खुलने और एटीवीएम मशीन के बंद रहने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।