ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत
-बघौली क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग पर खजुरमई तिराहा के निकट हुआ हादसा -परीक्षा देकर दोनों छात्र संडीला वापस जा रहे थे ...और पढ़ें

बघौली (हरदोई) : हरदोई-लखनऊ मार्ग पर खजुरमई तिराहा के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई।
संडीला कस्बे के अशराफ टोला के ऋतिक यादव और मानसनगर के प्रियंक मिश्रा बीएससी कृषि के छात्र थे। परिवारवालों ने बताया कि दोनों का सेंटर हरदोई के सीतापुर मार्ग पर महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में था। मंगलवार को परीक्षा देने के बाद बाइक से दोनों घर जा रहे थे। बघौली क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग पर खजुरमई तिराहा के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर दोनों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घर पर हो रहा था इंतजार, मिला मौत का समाचार : परीक्षा देकर वापस घर आने का दोनों के परिवारवाले इंतजार कर रहे थे, जब काफी देर हो गई तो मोबाइल पर फोन कर रहे थे, लेकिन हादसे में दोनों के मोबाइल टूट गए। इसके बाद एक मोबाइल का सिम दूसरे व्यक्ति के मोबाइल में डाला गया और परिवार को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद दोनों परिवारों में चीख पुकार मच गई और सभी जिला अस्पताल पहुंच गए।
022एचआरडी-15
-पति घायल, संडीला क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग पर हुआ हादसा
कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत- संडीला(हरदोई) : हरदोई-लखनऊ मार्ग पर पुलिस बूथ के निकट कार ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
ग्राम रुदानखेड़ा मजरा जवर के नन्हके मजदूरी करते थे। परिवारवालों ने बताया कि रविवार को नन्हके अपनी पत्नी नन्हकी के साथ बाइक से रिश्तेदारी में औरास के ग्राम कमंडी नगर गए थे। सोमवार दोपहर बाद नन्हके बाइक से घर वापस आ रहे थे। संडीला क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग पर पुलिस बूथ के निकट पीछे से कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए और पुलिस ने सीएचसी भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने नन्हकी को मृत घोषित कर दिया और नन्हके को भर्ती कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।