Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: सरकारी स्‍कूल से सभासद के भतीजे ने उखड़वाईं ईंट, प्रधानाध्यापक निलंबित; BSA ने कही कार्रवाई की बात

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    पिहानी के प्राथमिक विद्यालय भाटनटोला के परिसर में लगीं छह हजार इंटर लॉकिंग की ईंटें सभासद के भतीजे ने उखड़वाकर दूसरे को दे दीं। मंगलवार को विद्यालय खुला तो ईंट गायब थीं। मामले की शिकायत हुई तो बीईओ के पहुंचने के पहले ही प्रधानाध्यापक विद्यालय बंदकर चले गए। बुधवार को बीएसए खुद विद्यालय पहुंचे तो हकीकत सामने आई।

    Hero Image
    पिहानी के भाटन टोला में प्राथमिक विद्यालय में उखड़ी पड़ी इंटरलॉकिंग ईट।- जागरण

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पिहानी के प्राथमिक विद्यालय भाटनटोला के परिसर में लगीं छह हजार इंटर लॉकिंग की ईंटें सभासद के भतीजे ने उखड़वाकर दूसरे को दे दीं। मंगलवार को विद्यालय खुला तो ईंट गायब थीं। मामले की शिकायत हुई तो बीईओ के पहुंचने के पहले ही प्रधानाध्यापक विद्यालय बंदकर चले गए। बुधवार को बीएसए खुद विद्यालय पहुंचे तो हकीकत सामने आई। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर ईंट उखड़वाने के आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक विद्यालय भाटन टोला में की बाउंड्रीवाल व इंटर लाकिंग का कार्य नगर पालिका परिषद की ओर से कराया गया था। विद्यालय परिसर के बाहर भी इंटरलाकिंग का कार्य किया गया। विद्यालय प्रांगण में बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के लगभग छह हजार इंटरलाकिंग ईंट उखाड़ ली गई।

    पहले तो किसी को जानकारी नहीं हुई, लेकिन मंगलवार को विद्यालय खुला तो इंटरलॉकिंग के स्थान पर पानी भरा मिला और देखते देखते इसकी शिकायत हो गई। विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि वॉर्ड के सभासद रेनू गुप्ता के भतीजे अरुण गुप्ता, जोकि खुद को प्रतिनिधि बताते हैं, उन्होंने लगभग सात आठ माह पूर्व विद्यालय का सुंदरीकरण नगरपालिका से करवाने के लिए हमसे सहमति ली थी, लगभग एक सप्ताह पूर्व आकर अरुण गुप्ता ने बताया कि पालिका से नई इंटरलॉकिंग पास हो गईं है, इसलिए इस पुरानी इंटरलॉकिंग को उखड़वाना है और वह इंटरलॉकिंग की ईंट उखड़वा ले गए। हालांकि, अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह का कहना था कि भाटन टोला में प्राथमिक विद्यालय का कोई भी कार्य अभी पास नहीं हुआ है और न ही स्टीमेट बने है, न ही कोई टेंडर हुआ है। तो अरुण गुप्ता ने बताया कि स्कूल की इंटरलॉकिंग खराब हो गईं थी, इसलिए उखड़वाई है।

    बुधवार को बीएसए विजय प्रताप सिंह विद्यालय पहुंचे और पूरी जानकारी ली। बीएसए ने बताया कि खुद को सभासद का प्रतिनिधि बताने वाले अरुण गुप्ता ने बिना किसी की अनुमति के अवैध तरीके से विद्यालय की ईंंट निकलकर दूसरे को दे दीं, जिस पर उनके विरुद्ध एफआईआर के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले की प्रधानाध्यापक राजीव त्रिपाठी ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी और गलत काम में खुद शामिल है, जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner