Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: हरदोई में स्वतंत्रता दिवस पर मदरसे में मौलाना का विवादित बयान, बोले- हम लात मारते ऐसी आजादी को

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 09:22 AM (IST)

    Hardoi News हरदोई के एक मदरसे में आयोजित कार्यक्रम में मौलाना ने विवादित बयान दिया। जिसका वीडियो अब तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मौलाना ने वीड‍ियों में कहा कि हमें मजहबी आजादी चाहिए हमें कुरान की आजादी चाहिए हमें इबादत और गांव की हिफाजत चाहिए। हमें इज्जत और आबरू की हिफाजत चाहिए हमें इस्लाम की हिफाजत चाहिए।

    Hero Image
    Madrasa In Hardoi: मदरासा में मौलाना का व‍िवाद‍ित बयान (फाइल फोटो)

    हरदोई, जागरण संवाददाता। एक मौलाना ने 15 अगस्त को मस्जिद परिसर में मदरसे में माइक से विवादित बयान दिया, जिसका वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर मौलाना भाषण में कह रहे हैं कि ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे, आज भी लात मारते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी हैं। मौलाना के बयान पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। गोपामऊ की लालपीर मस्जिद के मदरसे में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण में मौलाना

    अब्दुलर्रहमान जामई ने कहा कि इस्लाम के जनाजे निकाले जा रहे हैं, कुर्बानी पर पाबंदी लगाई जा रही है, कब्रिस्तान के ऊपर कब्जा किया जा रहा है, लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ने पर मुकदमा दर्ज हो रहा है। इतना ही नहीं मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड को बदलने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह कैसी जम्हूरियत है, यह कैसी आजादी है। न्होंने कहा कि यह तो मुसलमानों के मजहबी मामलों में घुसपैठ है। अगर आजादी इसी का नाम है तो ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे, आज भी लात मारते हैं। उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि हमें मजहबी आजादी चाहिए, हमें कुरान की आजादी चाहिए, हमें इबादत और गांव की हिफाजत चाहिए।

    हमें इज्जत और आबरू की हिफाजत चाहिए, हमें इस्लाम की हिफाजत चाहिए। आज हिंदुस्तान में यही हो रहा है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने कहा कि मौलाना अब्दुलर्रहमान जामई का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner