Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Fire : हरदोई में चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गए दो लोग- मौके पर मच गई भगदड़

    Updated: Fri, 24 May 2024 05:37 PM (IST)

    कार में आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग चिल्लाते हुए कार की ओर आग बुझाने के लिए भागे। हालांकि देखते ही देखते कार में लगी आग और तेज हो गई। लोगों ने काफी देर तक आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक दो लोगों की कार के अंदर जलकर मौत हो चुकी थी।

    Hero Image
    Car Fire : हरदोई में चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गए दो लोग- मौके पर मच गई भगदड़

    जागरण संवाददाता, हरदोईः सांडी मार्ग पर शुक्रवार की शाम चलती आग में आग लग गई। देखते देखते कार आग का गोला बन गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग बुझाई, लेकिन उसमें सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो गंभीर रूप से झुलसे हैं। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मची अफरा-तफरी

    कार में आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग चिल्लाते हुए कार की ओर आग बुझाने के लिए भागे। हालांकि देखते ही देखते कार में लगी आग और तेज हो गई। लोगों ने काफी देर तक आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक दो लोगों की कार के अंदर जलकर मौत हो चुकी थी। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।