महानिदेशक ने मांगा डाटा, जर्जर इमारतों की फोटो भी तलब
प्रेरणा पोर्टल पर डाटा कैप्चर फार्मेट पर प्रधानाध्यापक को देनी होगी सूचना -20 जुलाई तक सूचना भेजने के दिए गए निर्देश

हरदोई : बारिश के दौरान परिषदीय विद्यालयों की जर्जर इमारतों को लेकर जिले का शिक्षा विभाग भले ही तेजी न दिखा पाया हो पर शासन इसे गंभीरता से ले रहा है। महानिदेशक ने इस बार प्रेरणा पोर्टल पर इन जर्जर इमारतों का फोटो सहित डाटा तलब किया है। उन्होंने पूरी सूचना डाटा कैप्चर फार्मेट पर 20 जुलाई तक प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है। इसमें प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसरों में जर्जर इमारतों को लेकर जानकारी मांगी गई है। पत्र में निर्देशित किया गया है कि पूर्व में चयनित जर्जर भवनों की नीलामी व ध्वस्तीकरण को लेकर क्या कार्रवाई हुई, उसकी जानकारी दें। इसके अलावा नवीन जर्जर भवनों को चिन्हित करने के लिए तकनीकी टीमों से इन इमारतों का मूल्यांकन करा लें और उसके बाद सूचना विद्यालयों से प्रेरणा पोर्टल पर अपडेट करें। यह सूचना डाटा कैप्चर फार्मेट पर मांगा गया है। इस सूचना में जर्जर भवनों की अन्य सूचनाओं के साथ उनकी फोटो भी मांगी गई है। इसके लिए महानिदेशक ने 20 जुलाई तक का समय दिया गया है। बीएसए ने बताया कि इसको लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिले में पूर्व में चिन्हित जर्जर विद्यालय भवनों की यह है स्थिति
. चिन्हित कुल जर्जर भवन ---372
.मरम्मत योग्य बताए गए-----22
.टीम ने किया मूल्यांकन-----350
.अब तक नीलामी हो चुकीं----316
.अब तक ध्वस्त हो चुकीं इमारतें---308 सौंपा ज्ञापन
हरदोई : जिला अस्पताल में आउट सोर्सिंग से लगे सफाई कर्मियों को पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय न मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया है। मानदेय की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। उमेश, रोहित, विपिन, रोहित कुमार, प्रताप आदि मौजूद रहे। (जासं)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।