Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज

    50 प्रतिशत बिजली छूट के बजट प्रावधान पर 8573 निजी नलकूप चालकों में खुशी

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 11:24 PM (IST)
    Hero Image
    किसानों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज

    हरदोई: यूपी सरकार के ऐतिहासिक बजट को हर वर्ग ने सराहा है। व्यापारी व बुद्धिजीवी वर्ग ने इसे जनहित का बजट बताया है। जिले के धनाढ्य लोगों को भले ही इस बजट से कहीं लाभ न दिखा हो, पर महिलाओं, किसानों व बुजुर्गों को काफी राहत दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञ सीए हिमांशु गुप्ता कहते हैं कि बजट किसानों से लेकर महिला व बुजुर्गो को राहत की झप्पी देने में काफी हद तक कामयाब हुआ है। बजट से 50 प्रतिशत निजी नलकूप का बिल माफ होने से 8573 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा तो वहीं उज्ज्वला योजना में साल में दो सिलिडर फ्री मिलने पर चार लाख 63 हजार परिवार लाभांवित होंगे। पेंशन में बढ़ोत्तरी से विधवा पेंशन पाने वाले 82,000, वृद्धा पेंशन के एक लाख 41 लाख एवं विकलांग पेंशन पाने वाले 28000 पात्र लाभांवित होंगे। इधर प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क होने से महिलाएं व रोजगार सृजन से युवा काफी उत्साहित नजर आए। इंसेट

    यह बोलीं गृहणियां.

    26एचआरडी17

    .कामकाजी महिलाओं के ²ष्टकोण से बजट काफी बेहतर रहा। घरेलू महिलाओं की जरूरतों को देखते हुए रसोई का आर्थिक बोझ कुछ कम कर दिया जाता तो और बेहतर होता।

    निशा यादव, गृहणी 26एचआरडी18

    . ऐतिहासिक बजट में शिक्षा को भी काफी प्रोत्साहित किया गया है। महिला सशक्तीकरण के लिए सराहनीय कदम है।

    इंदू, गृहिणी क्या बोले सेवारत कर्मी..

    26एचआरडी19

    . युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए पांच सालों में दो करोड़ स्मार्ट फोन या टेबलेट का वितरण सरकार का सराहनीय कदम है। कैशलेश चिकित्सा का प्रावधान राहत देने वाला है।

    बैंक कर्मी सचिन श्रीवास्तव।

    26एचआरडी20

    . यूपी सरकार के ऐतिहासिक बजट में विकास पर जोर रहा। जनहित के लिए मेडिकल कालेज व आशा को लेकर बजट आवंटन किया गया है।

    स्वास्थ्य कर्मी भुवनेश वाजपेयी बोले युवा..

    26एचआरडी21

    .नेशनल स्तर पर खेलने वाले प्रतिभावान को सरकारी नौकरी में वरीयता देने की बात कही गई है। इस निर्णय का सभी युवा स्वागत करते हैं।

    युवा गोपाल मिश्रा। 26एचआरडी22

    बजट में युवाओं को नौकरी देने एवं उद्यम लगवाकर रोजगार देने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। युवाओं को रोजगार मिलेगा तो प्रदेश खुद ब खुद सशक्त होगा।

    युवा गौरव श्रीवास्तव बोलीं कामकाजी महिलाएं.. 26एचआरडी23

    .बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तीकरण को केंद्र बिदु बनाकर बजट का प्रावधान किया गया है। थानों पर हेल्पडेस्क बनाए जाने की योजना भी काफी सराहनीय है।

    जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता 26एचआरडी24

    .भाजपा सरकार न सिर्फ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के प्रयास में है बल्कि उनके अंदर से हर तरह का भय भी निकल रही है। बजट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

    शिक्षिका मंजू यादव क्या बोले पुजारी.

    26एचआरडी25

    ऐतिहासिक बजट में बुजुर्ग पुजारियों, संतों व पुरोहितों के समग्र कल्याण के लिए बोर्ड के गठन को बजट का प्रावधान किया गया है। इसके लिए सभी शास्त्री व पुजारी सरकार को धन्यवाद देते हैं।

    शास्त्री उमाकांत अवस्थी 26एचआरडी26

    पुजारियों के लिए बनने वाले बोर्ड से इस बुद्धिजीवी वर्ग को न्याय की खातिर इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

    शास्त्री सनत मिश्रा। यह बोले व्यापारी..

    26एचआरडी27

    सरकार ने सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बजट का प्रावधान किया है। व्यापारियों के लिए सीधे तौर पर तो कुछ राहत नहीं है पर जिस तरह हर वर्ग के हित को साधकर बजट जारी किया गया है उससे व्यापारी भी सशक्त होगा।

    व्यापारी समीर अग्रवाल 26एचआरडी28

    मोबाइल, टेबलेट आदि पर सरकार को और टैक्स कम करने चाहिए, जिससे आम लेागों तक मोबाइल व टेबलेट के रूप में तकनीकी पहुंच सके। फिलहाल युवाओं के ²ष्टिगत बजट सराहनीय रहा।

    व्यापारी मनीष गुप्ता। यह बोले उद्यमी..

    26एचआरडी29

    .बजट से साफ जाहिर है कि तीसरी ग्राउंड सेरेमनी में 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाएगा, इससे रोजगार बढ़ेगा।

    संडीला इंडस्ट्री एसोसिएशन प्रशासक पंकज शुक्ला 26एचआरडी30

    बजट में जिन तीन लाख करोड़ के निवेशों का जिक्र किया गया है इससे पांच लाख से अधिक रोजगार मिलेंगे। जिले की संडीला व हरदोई में भी दो से तीन हजार रोजगार बढ़ने की संभावनाएं हैं।

    इंडस्ट्री एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सूरज गोयल

    क्या बोले विशेषज्ञ..

    26एचआरडी31

    . अब तक का सबसे बड़ा व ऐतिहासिक बजट है। गरीब तबके से लेकर युवाओं व बुजुर्गों को यह बजट जरूर राहत देगा। टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण इस बार भी किया जाएगा जो युवाओं के ²ष्टिकोण से बेहतर है।

    सीए हिमांशु मिश्रा इंसेट

    26एचआरडी32

    . निजी ट्यूबवेल के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट के ऐलान ने ही किसानों को राहत दी है। इसके अलावा बीज व खाद आवंटन के लक्ष्य को भी बढ़ाया गया है। जिला समेत यूपी के किसानों के सशक्त होने के बाद प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

    सीए कार्तिकेय गुप्ता

    इंसेट

    26एचआरडी33

    .सीए संजय जायसवाल ने बताया कि बजट ने युवाओं, बुजुर्गो व किसानों के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना में प्रति साल दो सिलिडर निश्शुल्क देने की योजना की भी सराहना की जानी चाहिए।

    सीए संजय जायसवाल इंसेट

    26एचआरडी34

    .वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन को आगे भी जारी रखने का प्रावधान कर सरकार ने बुजुर्गो के सहारे को और अधिक मजबूत किया है।

    बुजुर्ग गुरुदयाल। इंसेट

    26एचआरडी35

    अप्रैल से बढ़ी हुई एक हजार रुपये पेंशन आ रही है। इससे उनको काफी सराहा है। आगे भी यह चलती रहे तो उनको अपने खर्चे चलाने में मदद मिलती है।

    वृद्धा कटोरी