Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोकर के माध्यम से करोड़ों की काली कमाई हुई सफेद

    - पेनी स्टाक के माध्यम से चल रहा था खेल - ब्रोकर ने कई लोगों के करोड़ों रुपये को बदला

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 10:15 PM (IST)
    Hero Image
    ब्रोकर के माध्यम से करोड़ों की काली कमाई हुई सफेद

    हरदोई : गुटखा कारोबारी के घर 72 घंटे से अधिक आयकर विभाग की जांच में एक बड़ा ब्रोकर रडार पर आया है। उसी ने गुटखा कारोबारी सहित कई धनाड्यों की करोड़ों रुपये की काली कमाई को सफेद किया गया है। आयकर विभाग को कई साक्ष्य मिले हैं और उसी से आयकर विभाग ब्रोकर के साथ ही चिन्हित हुए कुछ अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर की छापेमारी में गुटखा कारोबारी के अभिलेखों और अन्य विवरण की जांच की गई तो पाया गया कि उसने एक ब्रोकर के माध्यम से करोड़ों रुपये की काली कमाई को सफेद किया है। जैसा कि टीम से पता चला कि ब्रोकर की ओर से कई फर्जी कंपनियों के फर्जी शेयर बनाकर जिले में यह खेल किया जा रहा है। ब्रोकर ने एक दो नहीं जिले के कई लोगों की करोड़ों की कमाई को एक नंबर में करने का काम किया है। आयकर विभाग की टीम ने ब्रोकर के साथ- साथ ऐसे करीब आधा सैकड़ा लोगों को चिह्नित किया है। आयकर विभाग की ओर से अब ऐसे सभी लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।

    इस प्रकार होता खेल : ब्रोकर पेनी स्टाक के माध्यम से कई फर्जी कंपनियों के शेयर जारी करता था और उसमें लोगों से निवेश कराता था। उसके दो साल बाद पचास हजार की कीमत के शेयर का दो लाख रुपये का बताकर निवेश करता के खाते में धनराशि स्थानांतरित कर देता था। ब्रोकर ने कई लोगों के करोड़ों रुपये इसी प्रकार एक नंबर में किए हैं।

    कई फर्जी कंपनियों के नाम पर जारी किए शेयर : आयकर की जांच में खुलास हुआ है कि ब्रोकर ने कई फर्जी कंपनियों के नाम पर शेयर जारी कर रखे हैं। पूर्व में आयकर की कोलकाता में छापेमारी में इसी प्रकार का रैकेट सामने आया था।

    गुटखा कारोबारी की 30 करोड़ की संपत्ति की होगी जांच- हरदोई : गुटखा कारोबारी के यहां करीब 72 घंटे चली आयकर टीम की जांच में 30 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसकी विभाग जांच कर रहा है।

    शहर के नघेटा रोड निवासी गुटखा कारोबारी सुधीर अवस्थी और प्रवीण अवस्थी के आवास, प्रतिष्ठान, गेस्ट हाउस, फैक्ट्री पर बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापामारा था। छापे के दौरान टीम को दो करोड़ 79 लाख की नकदी मिली थी। जांच में उनके व्यवसाय, संपत्ति से जुडे़ अभिलेख खंगाले गए। विभागीय सूत्रों के अनुसार कारोबारी की करीब 30 करोड़ की संपत्ति प्रकाश में आई है। जांच के उपरांत कारोबारी से सारा विवरण मांगा जाएगा।

    बेनामी संपत्ति में कई आएंगे जांच के घेरे में : विभागीय सूत्रों की मानें तो कारोबारी की बेनामी संपत्ति भी मिली है। जो उनके करीबियों के नाम है। जांच में उन पर भी कार्रवाई की जांच आ सकती है। जिन्होंने कारोबारी के सहयोग किया है।

    जांच के बाद मंहगा हुआ गुटखा : आयकर छापेमारी के कारण कारोबारी जिस गुटखा का उत्पादन कर रहा था। उसके दाम बाजार में बढ़ गए। बाजार में गुटका की आपूर्ति प्रभावित होने से लोग उसकी तलाश करते नजर आ रहे हैं।