Bal Vatika : हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया बाल वाटिका का लोकार्पण, सपा मुखिया अखिलेश यादव को दी तगड़ी नसीहत
Bal Vatika Inaugurated in Hardoi in Merged School आबकारी मंत्री ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव तो कह रहे थे कि विद्यालयों को बंद कर मदिरालय खोले जाएंगे लेकिन यहां तो बाल वाटिका खोली गई है जिसमें बच्चों को कौशल विकास होगा। अखिलेश का बयान बहुत बचकाना है और भ्रामक है कि सरकार विद्यालय बंद कर रही है और मदिरालय खोल रही है।

जागरण संवाददाता, हरदोई : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शनिवार को रक्षाबंधन पर सुरसा विकास खंड के माधौपुर के मजरा कठैइया के मर्ज हो चुके विद्यालय में बालिका वाटिका को लोकार्पण करने के बाद बच्चों को उपहार बांटे। इस अवसर पर उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत भी दी।
रक्षाबंधन पर प्रदेश की पहली बाल वाटिका का लोकार्पण कर आबकारी मंत्री ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव तो कह रहे थे कि विद्यालयों को बंद कर मदिरालय खोले जाएंगे, लेकिन यहां तो बाल वाटिका खोली गई है, जिसमें बच्चों को कौशल विकास होगा। आबकारी मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बहुत बचकाना है और भ्रामक है कि सरकार विद्यालय बंद कर रही है और मदिरालय खोल रही है।
मर्ज विद्यालयों में बाल वाटिका खोली जाएंगी
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने 3000 से ज्यादा मदिरा की दुकानों को पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बंद किया है। मर्ज विद्यालयों में बाल वाटिका खोली जाएंगी, जिसकी उन्होंने शुरुआत की है। पीडीए पाठशाला को लेकर मंत्री ने कहा कि त से तुष्टिकरण, प से परिवारवाद, म से माफियावाद और अ से अराजकतावाद यह पीडीए की पाठशाला समाजवादी पार्टी चला रही है इसको किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के लोग अराजकता फैलाएंगे तो उनकी जगह उत्तर प्रदेश की जेलों में होगी। बाल बटिका के लोकार्पण करने के बाद मंत्री नितिन ने सौ करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मंत्री ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व होता है मुख्यमंत्री के आदेश से उनके निर्देशन और मार्गदर्शन में मैंने पहले बाल वाटिका का उद्घाटन किया है। जिन विद्यालयों को मर्ज किया गया है या जो हो रहे हैं उन विद्यालयों में बाल वाटिकाएं खोलकर जो छोटे बच्चे हैं उन छोटे बच्चों को शिक्षा देने का काम करेंगे। पूरे प्रदेश में बाल वाटिकाएं खोली जा रही हैं और मदिरालय बंद किया जा रहे हैं।
दैवीय आपदा के समय पर जनता का साथ दिया
उत्तराखंड त्रासदी को लेकर सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन के बयान दूसरे धर्म का सम्मान नहीं किया जाता इसलिए आपदा आई है इस पर आबकारी मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों का मकसद केवल माहौल खराब करने का है और सपा नेता इसमें माहिर हैं। दैवीय आपदा हिमाचल प्रदेश हो या अन्य प्रदेशों में दैवीय आपदा आती है। हमारी सरकार ने दैवीय आपदा के समय पर जनता का साथ दिया है। जिसको जहां पर जो मदद की आवश्यकता थी सरकार ने आगे बढ़कर दी।
हमारी सरकार की कार्यशैली की चिंता ना करें
नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं मौके पर जाकर मदद देने का काम किया है। जिनको बोलना है बोले, मैं तो एसटी हसन जी से कहना चाहता हूं पहले अपने टिकट की चिंता करें। बड़ी मुश्किल से अबकी मिल पाया अगली बार मिल पाएगा कि नहीं मिलेगा उसकी चिंता करें। नितिन अग्रवाल ने कहा कि वो हमारी सरकार की कार्यशैली की चिंता ना करें। आबकारी मंत्री ने अपने जन्मदिन पर ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, नगर पालिका, सीएसआर फंड, जिला पंचायत, नहर विभाग, बिजली विभाग समेत अन्य के 100 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।