Hardoi News: पेन न देने से नाराज युवक ने दुकानदार की गर्दन पर मारा बांका, सीसीटीवी से हमलावर की तलाश जारी
हरदोई-लखनऊ मार्ग पर नारियल पानी विक्रेता अयाज पर एक युवक ने बांके से हमला कर दिया। युवक ने पहले पेन मांगा था जिसके न मिलने पर विवाद हुआ। गुस्से में आकर उसने अयाज की गर्दन पर बांके से वार कर दिया और फरार हो गया। घायल अयाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हमलावर की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, हरदोई। बाइक सवार युवक ने नारियल पानी बेचने वाले दुकानदार से पहले लिखने के लिए पेन मांगा। दुकानदार ने पेन नहीं बांका का काम होने की बात कही, उसी से नाराज होकर युवक ने बांका ही उठाकर दुकानदार की गर्दन पर मार दिया और भाग गया। खून से लतपथ दुकानदार को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सीसी कैमरों से युवक की तलाश कर रही है।
मुहल्ला सरांयथोक पश्चिमी के लियाकत ने बताया कि हरदोई-लखनऊ मार्ग पर बब्लू मेडिकल स्टोर के पास नारियल पानी बेचता है। शुक्रवार की सुबह वह काम से गया था। उसकी गैर मौजूदगी में बेटा अयाज दुकान पर बैठा था।
दोपहर को एक युवक बाइक से आकर दुकान के सामने रुका और अयाज से लिखने के लिए पेन मांगा। अयाज के अनुसार उसने कहा कि उसके पास पेन का कोई काम नहीं है न रखता है। बांके का काम है और बांका ही रखता है, जिस पर बाइक सवार युवक ने अयाज को गाली दे दीं। इस पर कहासुनी हो गई।
गुस्साए युवक ने पास में रखे नारियल काटने वाले बांके से अयाज की गर्दन पर वार कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो चुका था। लोगों ने अयाज को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली, लेकिन पुलिस सीसी कैमरों के माध्यम से हमलावर की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।