Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस, शुगर मिल, स्वास्थ्य कर्मी समेत 106 पॉजिटिव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2020 11:34 PM (IST)

    हरदोई जिले में कोरोना का संक्रमण और तेज हो गया है। मंगलवार की सुबह आई पहली सूची म ...और पढ़ें

    Hero Image
    पोस्ट ऑफिस, शुगर मिल, स्वास्थ्य कर्मी समेत 106 पॉजिटिव

    हरदोई : जिले में कोरोना का संक्रमण और तेज हो गया है। मंगलवार की सुबह आई पहली सूची में 58, दूसरी सूची में 17 और तीसरी सूची में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें रूपापुर शुगर मिल, पोस्ट ऑफिस, स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही पुलिस कर्मी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3710 पहुंच गई है। पहली सूची में बिलग्राम सीएचसी के डॉक्टर, सीएचसी सुरसा के डॉक्टर, सीएचसी भरावन स्वास्थ्य कर्मी, भरखनी पाली में बैंक कर्मी, शाहपुरनाऊ सवायजपुर, मल्लावां कोतवाली में दह लोगों समेत आठ, भरखनी के डीसीएम शुगर मिल में 13, संडीला के पुराना पीपीसी में एक, सांडी के नबावगंज में दो, शाहाबाद में एक, पिहानी के उसमानपुर में मां-बेटी, माधौगंज के सदरपुर में एक, शहर के काशीराम कॉलोनी में एक, सुरसा में दो, पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर के साथ ही शहर के 22 लोगों समेत 58 लोग संक्रमित निकले हैं। दूसरी सूची में संडीला के हथौड़ा, सवायजपुर, बेहटागोकुल में एक-एक, मल्लावां में पांच, बिलग्राम में पांच, अहिरोरी में एक महिला, लोनी शुगर मिल में एक, हरदोई में एक बुजुर्ग, टड़ियावां में एक समेत 17 लोग संक्रमित निकले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरी सूची में जिला कारागार में तीन, सीएचसी कछौना में पांच, सवायजपुर में एक, बावन के चरौली में तीन, पिहानी में एक, मुडियाखेड़ा में एक, टड़ियावां में एक, हरियावां, बावन, रूदामऊ, रूदामऊ में एक-एक, शहर में 11 लोगों समेत 31 पॉजिटिव निकले हैं।