पोस्ट ऑफिस, शुगर मिल, स्वास्थ्य कर्मी समेत 106 पॉजिटिव
हरदोई जिले में कोरोना का संक्रमण और तेज हो गया है। मंगलवार की सुबह आई पहली सूची म ...और पढ़ें

हरदोई : जिले में कोरोना का संक्रमण और तेज हो गया है। मंगलवार की सुबह आई पहली सूची में 58, दूसरी सूची में 17 और तीसरी सूची में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें रूपापुर शुगर मिल, पोस्ट ऑफिस, स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही पुलिस कर्मी शामिल है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3710 पहुंच गई है। पहली सूची में बिलग्राम सीएचसी के डॉक्टर, सीएचसी सुरसा के डॉक्टर, सीएचसी भरावन स्वास्थ्य कर्मी, भरखनी पाली में बैंक कर्मी, शाहपुरनाऊ सवायजपुर, मल्लावां कोतवाली में दह लोगों समेत आठ, भरखनी के डीसीएम शुगर मिल में 13, संडीला के पुराना पीपीसी में एक, सांडी के नबावगंज में दो, शाहाबाद में एक, पिहानी के उसमानपुर में मां-बेटी, माधौगंज के सदरपुर में एक, शहर के काशीराम कॉलोनी में एक, सुरसा में दो, पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर के साथ ही शहर के 22 लोगों समेत 58 लोग संक्रमित निकले हैं। दूसरी सूची में संडीला के हथौड़ा, सवायजपुर, बेहटागोकुल में एक-एक, मल्लावां में पांच, बिलग्राम में पांच, अहिरोरी में एक महिला, लोनी शुगर मिल में एक, हरदोई में एक बुजुर्ग, टड़ियावां में एक समेत 17 लोग संक्रमित निकले हैं।
तीसरी सूची में जिला कारागार में तीन, सीएचसी कछौना में पांच, सवायजपुर में एक, बावन के चरौली में तीन, पिहानी में एक, मुडियाखेड़ा में एक, टड़ियावां में एक, हरियावां, बावन, रूदामऊ, रूदामऊ में एक-एक, शहर में 11 लोगों समेत 31 पॉजिटिव निकले हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।