Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 6 साल की बच्ची का हत्यारा मुठभेड़ में पकड़ा गया, पैर में गोली लगने से घायल

    हरदोई में एक आरोपी जिसने पुलिस इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना एक छह वर्षीय बच्ची की हत्या के सिलसिले में हुई जिसका शव एक नाले में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है और दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।

    By sandeep kumar pandey Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    दारोगा की पिस्टल छीन कर भागे आराेपित के मुठभेड़ में लगी गोली, गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, हरदोई। घटनास्थल पर ले जाते समय पेशाब के बहाने दारोगा की सरकारी पिस्टल छीनकर भागे आरोपित से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं रात में ही पुलिस ने चिकित्सकों के पैनल और वीडियोग्राफी की निगरानी में बच्ची का पोस्टमार्टम कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचदेवरा के गांव की एक छह वर्षीय बच्ची रविवार की सुबह घर के बाहर मौजूद थी। कुछ देर बाद लापता हो गई थी। स्वजन ने खोजबीन की,घर के बाहर चारपाई पर आम और नीचे बच्ची की चप्पलें रखीं मिली,लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। इसके बाद स्वजन ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस की कई टीमों ने गांव में सर्च अभियान चलाया था। घर से कुछ दूरी पर बाग में एक नाले में कूड़े से ढका अर्द्धनग्नावस्था में शव पड़ा मिला था।

    फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने लिए थे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। ग्रामीणों और स्वजन के बयानों के आधार पर पुलिस ने बिहार के पटना जिले के ग्राम रामपुर के सचिन को गिरफ्तार किया। आरोपित ने बच्ची की हत्या करना स्वीकार किया। देर रात पुलिस आरोपित को साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल पर लेकर जा रही थी।

    पिपरिया पुल के निकट आरोपित ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाई । उपनिरीक्षक मुकेश कोटार्य ने आरोपित को वाहन से नीचे उतारा,उसी दौरान आरोपित उनकी सरकारी पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा।

    पुलिस टीम के पीछा करने पर आरोपित ने जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपित के पैर में जा लगी। जमीन पर गिरते ही पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस टीम उसे सीएचसी लेकर गई,चिकित्सक ने मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।

    सचिन पर थीं पहले से पूरे गांव की शक की निगाहें

    गांव के रहने वाले सेवानिवृत सैनिक ऋषिकांत दो सप्ताह पहले काम कराने के लिए अपने घर लाए थे। जब से सचिन गांव में आया था। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रहीं थीं। बच्ची के गायब होने के बाद सचिन पर ही पूरे गांव की शक की निगाहें थीं। सबके मन में पहले से भांप रहा था,आखिर सचिन ने बच्ची की हत्या कर ही दी। ग्रामीणों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।

    ...तो नाले में डूबोकर बच्ची को उतारा था मौत के घाट

    रात में ही चिकित्सकों के पैनल,वीडियोग्राफी की निगरानी में बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड बनाई गई है। स्लाइड जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजी जाएगी। रिपोर्ट आने पर दुष्कर्म हुआ या नहीं,इसकी पुष्टि हो सकेगी।