Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardoi News: हरदोई में त‍िलक चढ़ाकर लौट रहे पर‍िवार के साथ हादसा, तीन की मौत-कई की हालत गंभीर

    By Pankaj MishraEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 02:20 PM (IST)

    Accident in Hardoi तिलक चढ़ाकर लौट रहा परिवार सोमवार की रात हादसे का शिकार हो गया। हरदोई- शाहजहांपुर मार्ग बेहटागोकुल क्षेत्र में बोलेरो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    Accident in Hardoi: तिलक चढ़ाने गए दो भाइयों समेत तीन की हादसे में मौत

    हरदोई, संवादसूत्र। Accident in Hardoi:  हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर मस्तीपुर में लग्जरी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार दो भाइयों सहित तीन की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। कार सवार परिवार तिलक चढ़ाकर घर वापस लौट रहा था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार  

    सांडी के ग्राम पिंडारी के हिम्मत अपने भाई पट्टे, भतीजे अशोक उसकी पुत्री नेहा, हिमांशु, रामदेवी, दिनेश आदि के साथ लग्जरी कार से बेहटागोकुल के ग्राम बेहटाधीरा में तिलक चढ़ाने के लिए सोमवार शाम को गए थे। तिलक चढ़ाकर वापस आते समय हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटागोकुल क्षेत्र के ग्राम मस्तीपुर के निकट कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार पर सवार चालक राजू सहित नौ लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने हिम्मत, पट्टे और नेहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशु, रामदेवी, विशोक, दिनेश आदि का उपचार चल रहा है।

    भतीजे अशोक की साली के तिलक में गया था परिवार

    अशोक की बिलग्राम के मसोनामऊ के मथुरा के घर में ससुराल है। मथुरा की पुत्री की बेहटाधीरा के शोभित के साथ शादी तय हुई थी। सोमवार को तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ गए थे और वापस आते समय हादसा हो गया।

    कक्षा चार की छात्रा थी नेहा, परिवार के नहीं थम रहे आंसू

    अशोक ने बताया कि पुत्री नेहा प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा थी और तीन भाइयों में अकेली बहन थी। वहीं पट्टे के परिवार में पत्नी, तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। हिम्मत के परिवार में पत्नी, चार बेटी और एक बेटा है। घटना के बाद से परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner