Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवर-भाभी को बस ने रौंदा, घायल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Apr 2012 08:12 PM (IST)

    बेंहदर, अप्र : गुरुवार को दवा लेने जा रहे बाइक सवार देवर-भाभी को बस ने रौंद दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद बस के नीचे फंसी बाइक सहित चालक करीब 200 मीटर तक बस को लेकर भागा। बाद में चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार थाना कासिमपुर क्षेत्र के ग्राम कहचारी निवासी बबलू (25) पुत्र मूलचंद्र गुरुवार दोपहर अपनी भाभी सीता (30) पत्नी कमलेश मोटर साइकिल से बेंहदर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने जा रहा था। इसी बीच संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा मोड़ पर बांगरमऊ की ओर से आ रहे बस ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दूर खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद बाइक बस में फंस गयी, लेकिन चालक बस लेकर भागने लगा। लगभग 200 मीटर दूर जाकर चालक बस को रोक कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डा. मसूद आलम ने दोनों को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर