Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना दिवस में सुनी गयी शिकायतें

    By Edited By:
    Updated: Sun, 20 Nov 2011 12:52 AM (IST)

    हरदोई, निज प्रतिनिधि : शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व और पुलिस से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के साथ ही उन्हें निस्तारित भी किया गया।

    कोतवाली शहर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने की। यहां कुल छह शिकायतें दर्ज की गयी। जिनमें से चार राजस्व की और दो पुलिस से संबंधित थी। पुलिस से संबंधित एक शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर दी गयी है। कोतवाली देहात में थानाध्यक्ष टीजे सिंह की अध्यक्षता में हुए थाना दिवस में आठ शिकायतें दर्ज की गयीं। चार शिकायतें पुलिस की और चार शिकायतें राजस्व की थीं। इनमें से दो शिकायतों को निस्तारित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांडी अप्र के अनुसार थाना दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार रामचंद्र यादव ने की। यहां कुल 26 शिकायतें दर्ज की गयी जिनमें से 22 राजस्व की और चार पुलिस से संबंधित थी। इस मौके पर थानाध्यक्ष धर्मराज उपाध्याय मौजूद रहे।

    बेंहदर अप्र के अनुसार कासिमपुर थाने में आयोजित थाना दिवस की अध्यक्षता संडीला के उप जिलाधिकारी विजय शंकर चौधरी ने की। यहां कुल सात शिकायतें दर्ज की गयीं।

    माधौगंज अप्र के अनुसार बिलग्राम के उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 11 शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से सात राजस्व की और चार पुलिस की थीं। राजस्व की दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही हो गया। यहां थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।

    कछौना अप्र के अनुसार थाना दिवस में 19 शिकायतें दर्ज की गयीं। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थी और पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।

    बघौली अप्र के अनुसार थाना दिवस में आठ शिकायतें आयीं जिनमें से पांच का निस्तारण मौके पर ही हो गया।

    मल्लावां अप्र के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सुरेश बाबू की अध्यक्षता में थाना दिवस में सात शिकायतें आयीं। सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर