लोहा-सरिया प्रति किलो एक रुपया महंगा
- बढ़ गये भवन निर्माण सामग्री के दाम
हरदोई, प्रतिनिधि : मार्च के प्रथम सप्ताह में भवन निर्माण में प्रयोग किये जाने वाली लोहा सरिया 40 रुपये किलो थी। सरिया का भाव एक माह में प्रति किलो एक रुपया बढ़कर 41 पहुंच गया है। साथ में सीमेंट, मौरंग और गिट्टी के दाम भी बढ़ गये। इससे आम आदमी के लिए मकान बनाना तो दूर की कौड़ी है उसको मकान की मामूली मरम्मत में ही पसीना आने लगा है।
इसी प्रकार तीन मार्च को सीमेंट 50 किलो का भाव 260 रुपये था जो कि एक माह के भीतर ही 265 रुपये पर पहुंच गया है। पता चला कि कारखाने के मालिकों ने सरिया और सीमेंट के दाम में अपने स्तर से दाम बढ़ा दिये हैं। कंपनी निर्मित भवन निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने के साथ ही मौरंग, बालू और गिट्टी के दाम भी अचानक बढ़ गये हैं। मार्च में एक ट्राली मौरंग के लिए 2300 रुपये खर्च करने होते थे अब 2500 रुपये देने हो रहे हैं। बालू 700 रुपये ट्राली से बढ़ कर 800 रुपये तक पहुंचे हैं। फुट कर में दुकानदार 15 रुपये घन फिट बेच रहे हैं। अब तक एक घन फिट बालू 10 रुपये में मिल जाती है। बताते हैं कि जिले में बालू खनन की गति इस समय धीमी है। इस कारण भाव ऊपर चढ़े हैं। गिट्टी अपने पुराने भाव 700 रुपये क्विंटल पर स्थिर है। ईट प्रति हजार 4500 रुपये के आसपास है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।