फेफड़े, मुंह को निगल रही तंबाकू
हरदोई, जागरण संवाददाता : तंबाकू उत्पादों के सेवन की लत लोगों के जीवन के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
हरदोई, जागरण संवाददाता : तंबाकू उत्पादों के सेवन की लत लोगों के जीवन के लिए जानलेवा साबित हो रही है। तंबाकू उत्पादों के सेवन से प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसमें सबसे अधिक फेफड़े व मुंह के रोगी बढ़े हैं। वहीं तंबाकू उत्पादों के सेवन से लोग जीवन गंवा रहे हैं। तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वाले जहां मौत को गले लगाते जा रहे हैं, वहीं जिन्होंने इन उत्पादों से दूरी बढ़ा दी, उनका जीवन परिवार के लिए वरदान साबित हो रहा है।
तंबाकू उत्पादों के सेवन के मामले में अधिकतर युवा वर्ग सबसे आगे हैं। इसके अलावा समाज में महिलाएं भी तंबाकू उत्पादों का सेवन करने लगे हैं। समाज में बढ़ रहे तंबाकू उत्पादों के सेवन की लत परिवार व समाज के लिए अभिशाप साबित होती जा रही है। जिले में तंबाकू उत्पादों के सेवन को रोकने के लिए जुलाई में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया गया था। अगस्त में कार्यक्रम के तहत परामर्श केंद्र की स्थापना की गई थी। जिसमें तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों को परामर्श देकर उनको इस लत से छुटकारा दिलाने का कार्य चल रहा है। परामर्श केंद्र पर परामर्श के साथ ही आने वाले लोगों को आवश्यकता होने पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही गंभीर मरीजों का अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। साथ ही मरीजों को अधिक समस्या है तो उपचार के लिए लखनऊ भेजा जाता है ताकि मरीज इस लत से दूर होकर अपने परिवार का सहारा बन सके। जिले में शुरू हुए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का असर सकारात्मक दिखाई दे रहा है। परामर्श केंद्र में आने वाले लोगों को राहत मिल रही है। परामर्श केंद्र में कई लोग तंबाकू उत्पाद के सेवन की लत को छुड़ाई, जिससे आज उनके परिवार के सदस्य खुशहाली से रह रहे हैं।
तंबाकू उत्पादों से यह होते रोग : - फेफड़े, मुंह, भोजन नली का कैंसर
- हृदय एवं रक्त नलियों का रोग
- दिल का दौरा
- फेफड़ों का रोग
ऐसे पहुंचाते नुकसान
एक सिगरेट के धुएं चार हजार रसायन और कैंसर पैदा करने वाले 50 से अधिक रासायनिक तत्व होते हैं। तंबाकू में निकोटीन लत पैदा करता है और रक्तचाप बढ़ सकता है। धुआं रहित तंबाकू जैसे चूसने और चबाने वाले तंबाकू में सिगरेट से अधिक निकोटीन पाया जाता है। इसके सेवन से मुंह में सफेद या लाल धब्बे हो जाते हैं जो कैंसर न जाता है।
तंबाकू उत्पाद छोड़ने से लाभ
- हृदय रोग और दौरे के खतरे में कमी
- श्वास और ऊर्जा स्तर में सुधार
- कैंसर होने का खतरा कम
- सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता बढ़ेगी
परामर्श केंद्र के प्रति बढ़ा रुझान : तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित परामर्श केंद्र पर पहुंचने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्र पर पहुंचने वाले मरीजों को लाभ होने से उनके मित्र और परिवार के सदस्य भी परामर्श केंद्र पर पहुंच कर लाभ उठा रहे हैं। जहां परामर्श केंद्र पर पहुंचने वालों की आज सौ से अधिक पहुंच चुकी है।
इनको मिला नवजीवन :
परामर्श केंद्र पर आने वाले शहर कोतवाली क्षेत्र के आलूथोक निवासी एक व्यक्ति 18 साल से छह प्रकार का नशा करता चला आ रहा है। परामर्श केंद्र पर आने के बाद उचित परामर्श और दवाइयों के उपयोग करने से आज वह सभी नशा से दूर है। इससे उसके परिवार में एक बार फिर खुशियां लौट आई हैं, वहीं दो ऐसे लोग हैं जो तंबाकू उत्पाद का सेवन करते थे, जिस कारण उनको मुंह खोलने में भी दिक्कत हो रही थी। परामर्श केंद्र पर आने के बाद वह अपने को बेहतर समझ रहे हैं और उनके मुंह की समस्या भी समाप्त हो गई हे। वहीं एक व्यक्ति जो लगातार 12 वर्ष से गांजा का सेवन कर रहा था, आज वह उससे दूर है।
इस प्रकार चल रहा कार्यक्रम : कार्यक्रम के तहत विगत माह में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 130 लोगों का चालान किया गया। वहीं पांच हजार एक सौ पचास रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। वहीं 356 काउंस¨लग के माध्यम से लाभ दिया गया। इसके अलावा दो गंभीर मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।