तालाब खुदाई में मिले नर कंकाल
कछौना, संवाद सूत्र : कछौना थाना क्षेत्र के टिकारी गांव के पूरब प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत तालाब की
कछौना, संवाद सूत्र : कछौना थाना क्षेत्र के टिकारी गांव के पूरब प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई के दौरान शनिवार को तीन नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। प्रधान ने नर कंकालों को पुन: सम्मान के साथ जमीन में दफन करा दिया।
ग्राम प्रधान सत्यपाल ¨सह ने बताया कि शनिवार को तालाब की खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई के दौरान कई नर कंकाल मिले, जो पूरी तरह से गल चुके थे और उठाने पर टूट जाते थे। मौके से कई सिर भी मिले हैं। श्री ¨सह के अनुसार बुजुर्गों का कहना है कि उक्त स्थान पर पहले लोग घर बना कर रहते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्थान पर शमसान घाट रहा होगा। यह तालाब काफी पुराना है। तालाब खुदाई के दौरान कुछ हिस्से में एक छोटा सा टीला था। उसकी खुदाई के दौरान कंकाल निकले थे। उन्होंने बताया कि कंकालों को कपड़े में बंधवा कर पुन: दफन कर दिया गया है। फिलहाल नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को नही दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।