Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट में दर्द पर भी करवाते सीटी स्कैन!

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2014 07:06 PM (IST)

    हरदोई, जागरण संवाददाता: कहने को तो सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच, एक्सरे सब कुछ फ्री है, लेकिन पर्दे के पीछे से मरीजों के शोषण का खेल खुलेआम जारी है। अस्पतालों में बाहर से जांच के नाम पर कमीशन वसूला जा रहा है और अनावश्यक मंहगी जांचें करवाई जा रही हैं। अल्ट्रासाउंड तो हर मरीज का कराया जाता है और तो और पेट जैसी बीमारियों में मरीजों का सीटी स्कैन करवाकर भारी कमीशन वसूला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी अस्पतालों में भर्ती फीस से लेकर पहले एक्स-रे और फिर अब रक्त आदि की सभी जांचें मुफ्त कर दी गईं हैं। माना जा रहा है कि अस्पतालों में मरीजों को सुख सुविधाएं मिल रही हैं लेकिन उल्टे शोषण हो रहा है। हालत यह है कि सामान्य सी बीमारी में रक्त में थाएराइड, बायोस्कोपी, एफ एनसी, जैसी महंगी जांचें करवाई जाती हैं तो अल्ट्रासाउंड हर मरीज का कराया जाता है। सिर में जरा सा दर्द, खरोंच तक की शिकायत पर सीधे मरीज को सीटी स्कैन की सलाह दी जाती है और तो और पेट में गैस की वजह से दर्द और चक्कर की शिकायत पर भी सीटी स्कैन करवाया जाता है। मरीजों के तीमारदारों को पर्ची पकड़ा दी जाती है और हर चिकित्सक का अलग अलग जांच केंद्र निर्धारित है। रिपोर्ट में कुछ निकले या न निकले लेकिन डाक्टर साहब का काम बन जाता है। जानकारों का कहना है कि सीटी स्कैन में करीब एक हजार रुपए चिकित्सक का कमीशन होता है इसी तरह अन्य महंगी जांचों में भी होता है। यह एक मरीज का हाल नहीं ओपीडी हो या वार्ड करीब 60 फीसद मरीजों के साथ ऐसा ही हो रहा है। हकीकत और मरीजों के पास मौजूद जांच रिपोर्ट पूरी व्यवस्था व शोषण की पोल खोल रही हैं। सीएमएस डा. पीएन सिंह का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो वह कार्रवाई करेंगे।

    सरकारी व्यवस्था को झुठला रहे 'डाक्टर'

    कमीशन के खेल में चिकित्सक किस तरह से शोषण कर रहे हैं यह हकीकत बयां कर रही है। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन है लेकिन उसके बाद भी बाहर से कराए जाते हैं। मरीजों और उनके तीमारदारों को बता दिया जाता है कि अस्पताल में कराना चाहो कराओ लेकिन यहां का सही नहीं है। बाहर से करवा लो अच्छा करेगा। मरता क्या न करता, मरीज वैसे भी परेशान होते हैं और वह अच्छी जांच के चलते मजबूर होकर बाहर से अल्ट्रासाउंड करवा लाते हैं।