साहब.... हाथ में तमंचा लेकर दबंग देता हैं गांव से भगाने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
हापुड़ के गढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पर अवैध तमंचा रखने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसे और उसके परिवार को गाली-गलौज करता है, मारपीट करता है और घर में घुसकर भी हमला कर चुका है। विरोध करने पर आरोपी अपने भाइयों को बुलाकर मारपीट करता है।
-1750924450881.webp)
संवाद सहयोगी, जागरण, गढ़मुक्तेश्वर। हापुड़ में गढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अपने गांव के एक व्यक्ति और उसके स्वजन पर तमंचा लेकर गांव से भगाने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
गढ़ थाना क्षेत्र के दौताई गांव के रहने वाले हसरत ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि गांव में उसके घर के सामने एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति रहता है। वह अपने पास अवैध हथियार रखता है। आरोपित आए दिन उसे गाली गलौज करते हुए डराता धमकाता है। आरोपित सरेआम अपने हाथ में अवैध तमंचा लेकर उसे गोली मारने की धमकियां देता है।
पीड़ित ने बताया कि वो जब आरोपित से इस बात का विरोध करता है तो आरोपित अपने तहेरे भाइयों को बुला लेता है जो उसके साथ मारपीट करते हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपित कई बार जबरन उसके घर में घुसकर उसके व उसके स्वजनों के साथ मारपीट कर चुके हैं।
अब पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने व स्वजन की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी एसएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।