शादी तय होते ही युवती की जिंदगी में आया तूफान... विरोध करने पर सिरफिरे ने कर दिया ऐसा काम
हापुड़ के एक गांव में रहने वाली युवती के आपत्तिजनक फोटो खींचे और एक वीडियो भी बना लिया। युवती की शादी होने का पता चलते ही आरोपित युवक ने फोटो और वीडियो उसके स्वजन और रिश्तेदारों को भेज दिया। यहां तक कि फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

केशव त्यागी , हापुड़: थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की युवती के आपत्तिजनक फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना लिया गया। युवती की शादी होने की जानकारी मिलने पर आरोपित युवक ने फोटो और वीडियो उसके परिवार के साथ ही रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज दिए।
आरोपित यहां भी नहीं रुका, उसने ये आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके साथ ही आए-दिन युवती को फोटो व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के एक की युवती ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात जिला शामली में कैराना के अमर कश्यप से हुई थी। धोखे से आरोपित ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया।
कुछ दिन पहले स्वजन ने उसकी शादी करने की बात कही। इसकी जानकारी आरोपित को हुई तो उसने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पीड़िता के स्वजन, रिश्तेदार व अन्य लोगों के मोबाइल फोन पर भेज दिए।
विरोध करने पर आरोपित ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड
मामले की जानकारी पर पीड़िता के होश उड़ गए। उसने आरोपित का विरोध किया। इससे गुस्साए आरोपित ने फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए।
आरोपित प्रतिदिन उसके मोबाइल फोन पर फोटो व वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। ऐसे में पीड़िता मानसिक तौर पर भी परेशान हो गई है। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता की हरसंभव मदद की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।