Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: मामा की कार से ढाई लाख रुपये चोरी करने वाला भांजा गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार

    By Jagran News NetworkEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:38 PM (IST)

    हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गांधी गंज से कार में ढाई लाख रुपये और दस्तावेज चोरी करने वाले भांजे कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया। चितौली मार्ग से पकड़े गए आरोपित से 1.70 लाख रुपये, चेक बुक, पासबुक, आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, बाइक आदि बरामद हुए। उसका एक साथी फरार है। पीड़ित श्याम सुंदर की तहरीर पर मामला दर्ज था।

    Hero Image

    केशव त्यागी, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी गंज के बाहर खड़ी मामा की कार से ढाई लाख रुपये व अन्य दस्तावेज चोरी करने वाले भांजे को पुलिस ने चितौली मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से चोरी किए 1.70 लाख रुपये, नौ चेक बुक, पांच बैंक पास बुक, एक डेबिट कार्ड, एक आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, एक पेन कार्ड, एक आरसी, 20 स्टांप, चोरी में प्रयुक्त बाइक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपित थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नान का कपिल शर्मा है। आरोपित का एक साथी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर का श्याम सुंदर शर्मा प्रापर्टी डीलर हैं। 16 जून 2025 की शाम छह बजे वह कार में सवार होकर नगर के मोहल्ला गांधी गंज के बाहर पहुंचे। कार को मोहल्ले के बाहर खड़ा कर वह दोस्त के घर चले गए। दोस्त के न मिलने पर वह चंडी मंदिर में पूजा अर्चना करने चले गए। उनकी गैरमौजूदगी में चोरों ने कार में रखे ढाई लाख रुपये व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए थे। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

    तीसरी आंख से खुला राज

    चोरी की वारदात को अंजाम देते वक्त चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए। फुटेज की मदद से पुलिस ने बाइक नंबर का पता किया। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम प्रापर्टी डीलर के सगे भांजे थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नान के कपिल शर्मा व उसके साथी ने अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने कपिल की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। जिसके बाद उसे चितौली मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।

    कार में रुपये रखे होने की थी जानकारी

    पूछताछ में कपिल शर्मा ने बताया कि उसे मामा के हापुड़ आने की जानकारी थी। उसे यह भी पता था कि मामा की कार में रुपये रखे हैं। जिसके बाद वह अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर मामा की कार के पास पहुंचा। पहचान न हो सके, इसलिए उसने व उसके दोस्त ने हेलमेट पहना हुआ था। कार से रुपये व अन्य दस्तावेज चोरी कर दोनों आसानी से फरार हो गए थे।

     

    जल्द होगी फरार आरोपित की गिरफ्तारी

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कपिल के साथी के बारे में पुलिस को सटीक जानकारी मिली है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।