कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का पहले मोबाइल चोरी, फिर UPI से निकल गए करीब 2 लाख रुपये
हापुड़ में कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा का मोबाइल फोन चोरी हो गया, जिसके बाद चोर ने यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक खाते से 1.98 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस द्वारा शुरू में कार्रवाई न करने पर, पीड़िता ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस और साइबर सेल की टीम अब आरोपी की तलाश कर रही है।

फाइल फोटो
केशव त्यागी , हापुड़। कॉलेज से घर लौट रही कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा का अज्ञात चोर ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इसके बाद यूपीआई के माध्यम से छात्रा के बैंक खाते से 1.98 लाख रुपये निकाल लिए।
शिकायत करने पर कार्रवाई के बजाए पुलिस ने छात्रा को कोतवाली से टरका दिया। मामले में एसपी से शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित की जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के जे.के. कालोनी की आंचल ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को वह कालेज से घर लौट रही थी। रास्ते में अज्ञात चोर ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घर पहुंचने पर पीड़िता को चोरी का पता चला।
18 अप्रैल को पीड़िता ने मोबाइल सिम बंद कराने के लिए आवेदन किया। पीड़िता का पंजाब एंड सिंध बैंक में खाता है। खाते से मोबाइल नंबर लिंक है। मोबाइल खोने की जानकारी देने वह बैंक पहुंची। अवकाश होने के चलते बैंक बंद था।
19 अप्रैल को पीड़िता दोबारा बैंक पहुंची। जहां उसे पता चला कि यूपीआई की मदद के 17 व 18 अप्रैल को कुल 1.98 लाख रुपये अज्ञात आरोपित ने निकाले है। जिसके बाद पीड़िता ने अपना खाता सीज कराया।
मामले में पीड़िता थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मगर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उसे टरका दिया। मामले में पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित की तलाश में थाना पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम लगी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।