घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा, कपड़े फाड़े, जब महिला ने मचाया शोर; फिर बदमाशों ने...
हापुड़ में घर के सामने खड़े होकर नशा और गाली-गलौज करने का विरोध करना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला को महंगा पड़ गया। आरोपितों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
-1750499430642.webp)
फाइल फोटो
केशव त्यागी , हापुड़। घर के सामने खड़े होकर नशा व गाली-गलौज करने का विरोध करना कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला को महंगा पड़ गया। इससे गुस्साए आरोपितों ने घर में घुसकर महिला को बेरहमी से पीटा। उसके कपड़े तक फाड़ दिया।
शोर मचाने पर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के मोहल्ला की महिला ने बताया मोती कालोनी कालोनी का नावेद, जाहिद, आरिफ व एक आरोपित आए-दिन उसके घर के बाहर खड़े होकर नशा करते हैं। विरोध पर गाली-गलौज कर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं।
20 जून की शाम करीब साढ़े पांच बजे आरोपित उसके घर के सामने खड़े होकर नशा व गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करते हुए पीड़िता ने आरोपितों से अपने घर जाने के लिए कहा। इससे गुस्साए आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी।
इस पीड़िता घर के अंदर आ गई। पीछे से आरोपित उसके घर में घुस आए। आरोपितों ने उसे बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उसके कपड़े फाड़ दिए। जान बचाने के लिए उसने शोर मचाया तो आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
भयभीत होकर वह कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में नामजद व अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितोें की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।