Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर चलती कार में भिड़ गए पति-पत्नी, दोनों के बीच जमकर हुई मारपीट और फिर...

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:25 AM (IST)

    हापुड़ में नोएडा जा रहे एक दंपती (प्रवीण और रितिका केलकर) का ततारपुर चौकी के पास चलती कार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि वे सड़क पर उतरकर मारपीट करने लगे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें चौकी ले गई। पुलिस ने दोनों को समझाया और उनके बीच समझौता कराया। विवाद सुलझने के बाद दंपती ने लिखित समझौता दिया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कार से नोएडा जा रहे दंपती का थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर चौकी के पास किसी बात को लेकर हाईवे पर चलती कार में मारपीट हो गई। इस दौरान सड़क किनारे कार रोककर दंपती विवाद करने लगा, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाया। विवाद सुलझने के बाद दंपती रवाना हो गए।जिला गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-82 के रहने वाले प्रवीण केलकर ने बताया कि सोमवार देर सायं वह अपनी पत्नी रितिका केलकर के साथ कार से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे।

    थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर चौकी के पास पहुंचने पर किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों कार से नीचे उतरकर सड़क पर आ गए और मारपीट करने लगे। अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। विवाद होता देखकर चौकी ततारपुर पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दंपति को चौकी ले आए।

    पुलिसकर्मियों ने को दंपती को समझाया। काफी देर समझाने के बाद दंपती के भी विवाद का निपटारा हुआ। इसके गया बाद दंपती ने लिखित समझौता चौकी पर दिया और घर के लिए रवाना हो गए।

    थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि दंपती के विवाद को चौकी पर सुलझाया गया। जिसके बाद दंपती गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं प्रवीण केलकर ने बताया कि घरेलू चर्चा के दौरान पत्नी से विवाद हो गया था। पुलिस ने मामले को सुलझा दिया। अब कोई विवाद नहीं है।