Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: कार्तिक पूर्णिमा मेले में मनचलों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मी

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 12:04 PM (IST)

    हापुड़ के पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में महिलाएं सुरक्षित रहेंगी। सुरक्षा के लिए पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वॉड की सात टीमें तैनात की हैं। सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी मेले में भ्रमण कर मनचलों पर नजर रखेंगी। इसके साथ ही छेड़छाड़ की सूचना के लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं। शिकायत देने वाली पीड़िता की पहचना गुप्त रखी जाएगी।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्टिव हुई।

    केशव त्यागी, हापुड़। पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में रेतीले मैदान पर तंबू नगरी सजती जा रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर वृद्धि हो रही है। ऐसे में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ या अन्य वारदात घटित होने का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या से निपटने व मनचलों की धरपकड़ के लिए एसपी ने एंटी रोमियो स्क्वॉड की सात टीमों का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मेले में भ्रमणशील रहकर मनचलों पर शिकंजा कसेंगी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग अपने परिवार की युवतियों व महिलाओं के साथ तंबू डालकर रह रहे हैं। ऐसे में महिला के साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

    एंटी रोमियो की सात टीमों का गठन

    मेले में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो की सात टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में महिला उपनिरीक्षक समेत पांच-पांच पुलिसकर्मी होंगी। टीम की सदस्य सादा कपड़ों में तैनात रहकर मनचलों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी। एक टीम दिन में ड्यूटी पर तैनात रहेगी। जबकि दूसरी टीम रात के समय सक्रिय रहकर मनचलों पर कार्रवाई करेगी।

    गुप्त रहेगी पीड़िता की पहचान

    इससे न केवल छेड़छाड़ की घटनाओं में अंकुश लगेगा, बल्कि चेन, पर्स और मोबाइल फोन छीने जाने की घटनाओं में भी कमी आएगी। साथ ही श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भी अहसास होगा। छेड़छाड़ की सूचना पुलिस टीम तक पहुंचाने के लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी महिला या युवती वाट्सएप के जरिए अपनी उपस्थिति का स्थान बताकर अपराध संबंधी सूचना दे सकती है। सूचना देने वाली पीड़िता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

    लाखों श्रद्धालु लगा रहे मोक्षदायनी में आस्था की डुबकी

    कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धा का सैलाब हिलोरे लेने लगा है। भैंसा बुग्गी, बैल बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रॉली, कार बाइकों से गुजर रहे लोगों का रैला मेले शुरू होने का साफ तौर पर आभास करा रहा है। बोल गंगा मैया की जय, हर हर गंगे के जयकारों के बीच श्रद्धालु गंगा खादर मेले की तरफ लगातार बढ़ रहे है। शनिवार को मेले में श्रद्धालुओं की संख्या पांच लाख के पार होने की पूर्ण संभावना है।

    गंगा खादर के विशाल क्षेत्र में दूर तक लगे टैंट, झूले, सजी दुकान, रंगी बिरंगी लाइट मेले की शोभा को बढ़ा रही है। गंगा एक तरफ हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर में मेला लग रहा है तो दूसरी तरफ अमरोहा में तिगरी में मेला लगा हुआ है। दोनों तरफ रंग बिरंगी लाइटों के बीच से कलकल बहती गंगा अलग छटा बिखेर रही है। गोपाष्टमी पर करीब छह लाख से अधिक लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।