Hapur News: पत्नी को भगाकर ले गया जीजा, मामला थाने पहुंचा तो हैरान रह गए पुलिस अफसर
हापुड़ में एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को उसका जीजा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी पत्नी को शादी के इरादे से ले गया है और घर से कपड़े और गहने भी ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने पत्नी के जीजा पर उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। साथ ही कपड़े, गहने समेत अन्य सामान को भी ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट दर्ज कराते हुए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को बाबू उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी शादी के इरादे से घर में रखने कपड़े, गहने समेत अन्य सामान को भी अपने साथ ले गया है। आरोपी उसकी पत्नी का जीजा है।
पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को आसपास व रिश्तेदारों में काफी तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर ली गई है। जल्द ही उन्हें ढूंढ लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।