शादी के दिन दुल्हन के घर पहुंची दूल्हे की गर्लफ्रेंड, लव स्टोरी सुन पैरों तले खिसक गई जमीन; चंद मिनटों में टूटा रिश्ता...
उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां शादी के दिन दूल्हे के घर प्रेमिका जा पहुंची और उसने लड़के वालों को अपनी लव स्टोरी सुनाई। लेकिन उन्होंने सारी बातों को नजरअंदाज करते हुए उसे समझाकर वहां से टरका दिया। इसके बाद प्रेमिका लड़की वालों का घर खोजकर वहां जा धमकी और सारी बात बताई फिर शादी टूट गई...
संवाद सहयोगी, हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में चर्चा का विषय बनने वाला मामला सामने आया है, प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने स्वजनों को बताई प्रेम प्रसंग की कहानी तो स्वजनों के होश उड़ गए। इतना ही नहीं प्रेमिका ने दुल्हन के स्वजनों को भी प्रेम प्रसंग की जानकारी दी तो दुल्हन स्वजन ने बैठक कर रिश्ता ही तोड़ दिया है।
जब हंगामा करते हुए प्रेमी के घर पहुंची लड़की...
तहसील क्षेत्र के एक गांव की युवती की बुधवार को क्षेत्र के ही एक गांव से बारात आनी थी, इसको लेकर पिछले काफी दिनों से दोनों घरों में शादी को लेकर तैयारी चल रही थीं। करीबी रिश्तेदार भी शाम को पहुंच गए थे, लेकिन इसी दौरान क्षेत्र की रहने वाली दूसरे समुदाय की एक प्रेमिका हंगामा करते हुए प्रेमी के घर जा पहुंची।
प्रेम प्रसंग का किस्सा सुन सभी के उड़े होश
इस दौरान उसने स्वजन और रिश्तेदारों को अपने प्रेम प्रसंग का किस्सा सुनाया तो सभी के होश उड़ गए। परंतु उन्होंने सारी बातों को नजरअंदाज करते हुए प्रेमिका को अपने यहां से समझा बुझाकर टरका दिया।
इसके बाद पूछताछ करते हुए उक्त प्रेमिका दुल्हन के घर की तलाश करती हुई पहुंच गई इससे दुल्हन के स्वजनों को आपबीती सुनाई और प्रेमी पर अपने साथ प्रेम विवाह करने और धोखा देने का आरोप लगाया तो लड़की वालों के होश उड़ गए।
बैठक के बाद तोड़ दिया रिश्ता
उन्होंने शादी से साफ इनकार करते हुए आनन फानन में लड़के वालों को बुलाकर बैठक कर रिश्ता तोड़ने का एलान करते हुए अपने घर बारात लाने से मना कर दिया। बारात आने के ऐन मौके पर रिश्ता टूटने से दोनों घरों में काफी दिनों से चल रहीं शादी की सारी तैयारी रखी रह गईं।
दोनों जगहों पर रिश्तेदारों कई दिन पहले आ चुके करीब रिश्तेदारों को भी निराश होकर बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ गया। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। और जानकारी से इनकार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।