वेदांता समूह बदेलगा 50 आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत
जागरण संवाददाता हापुड़ जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने के लिए वेदांता सम

जागरण संवाददाता, हापुड़ :
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने के लिए वेदांता समूह आगे आया है। समूह ने जिले के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने का निर्णय लिया है। जबकि, समूह द्वारा पहले ही पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उनमें सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इन 50 केंद्रों की सूची समूह की सीईओ को उपलब्ध करा दी गई है। अब समूह द्वारा इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर खर्च करने के लिए बजट की घोषणा की जाएगी। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य और खेल से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि जिले में 887 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें से लगभग 100 केंद्रों को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया हुआ है। जिनके द्वारा इन केंद्रों की व्यवस्था की सूची बनाकर कायाकल्प किया जा रहा है। इसी क्रम में वेदांता समूह द्वारा जिले के पांच केंद्रों को पहले चरण में गोद लिया गया था। जिसके बाद अब 50 और केंद्रों को गोद लेने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि समूह को 50 केंद्रों की सूची उपलब्ध करा दी है। जिसमें 25 गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक और 25 सिभावली ब्लाक क्षेत्र के हैं। समूह द्वारा केंद्रों में शौचालय, बेबी फ्रेंडली शौचालय, हैंडपंप, विद्युतीकरण, वाल पेंटिग, टाइल्स, खेल-खिलौने आदि की सुविधा दी जाएगी। साथ ही केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के स्वास्थ्य का चेकअप भी किया जाएगा। ------- इन आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेगा समूह - सिभावली ब्लाक के गांव टोडरपुर, राजपुर, रतूपुरा, मुरादपुर निजामसर के दो, खुड़लिया, हिम्मतपुर के दो, वैट के दो, सैना के दो, बहरामपुर बाढला के दो, रझैटी के दो, आरिफपुर, सरावनी, विरसिंहपुर, खेड़ा, हरोड़ा के दो, रझैड़ा के दो और कनिया हैं। जबकि गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक के गांव हसूपुर, डहरा रामपुर, लुहारी, कन्नौर, बहादुरगढ़, सेहल, भदस्याना, पसवाड़ा, आलमनगर, पोपाई, शेरपुर, अठसैनी, दोताई, बदरखा, अनूपुर डिबाई, नानपुर, सादुल्लापुर, खिलवाई, इनायतपुर, आलमगीरपुर, सदरपुर, नानई, पलवाड़ा, मोहम्मदपुर और बिहुनी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।