Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR वालों के लिए गुड न्यूज: तीर्थस्थलों की यात्रा करना हुआ आसान, वाराणसी तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन; ये है टाइमिंग

    वंदे भारत एक्सप्रेस अब हापुड़ से वाराणसी तक चलेगी जिससे मेरठ और आसपास के यात्रियों को सुविधा होगी। अयोध्या और काशी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी है। हापुड़ में इस ट्रेन के ठहराव की मांग पहले से थी और अब मार्ग विस्तार से पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच संपर्क बेहतर होगा। ट्रेन मेरठ से सुबह चलकर हापुड़ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।

    By Dharampal Arya Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    हापुड़ में भी 27 जुलाई से मिल गया है वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफर आज 27 अगस्त से वाराणसी तक शुरू हो गया है। यह विस्तार न केवल मेरठ, हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ धाम जैसे तीर्थस्थलों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी वरदान साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन के लिए यात्रियों ने पहले ही रिजर्वेशन करा लिया है, जिससे उत्साह और सुविधा की उम्मीद और बढ़ गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस के हापुड़ रेलवे स्टेशन पर इसके ठहराव की मांग इसके संचालन से ही जोर पकड़ रही थी।

    पिछले माह मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया था। इस सुविधा ने मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी राहत प्रदान की।

    अब, इस ट्रेन के मार्ग को वाराणसी तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है, जो पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा।

    वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22490) मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और सुबह 7:08 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन मुरादाबाद (8:35-8:40 बजे)।

    बरेली (10:04-10:06 बजे), लखनऊ चारबाग (1:45-1:55 बजे) और अयोध्या धाम (3:53-3:55 बजे) होते हुए शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन 782.22 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे 50 मिनट में तय करेगी।

    वापसी में (ट्रेन नंबर 22489) यह ट्रेन वाराणसी कैंट से सुबह 9:10 बजे रवाना होगी और अयोध्या धाम (11:40-11:42 बजे), लखनऊ (1:40-1:50 बजे), बरेली (5:13-5:15 बजे) और मुरादाबाद (6:50-6:55 बजे) होते हुए रात 8:10 बजे हापुड़ पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचकर अपनी यात्रा पूरी करेगी।