Vande Bharat: दिल्ली-NCR के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat Express Halts हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हो गया है जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा। यह ट्रेन अब मेरठ से वाराणसी तक चलेगी। जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अनुरोध पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह फैसला लिया जिससे हापुड़ और आसपास के यात्रियों को अयोध्या और वाराणसी जाने में सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज मिल गया है। मेरठ से लखनऊ जाने वाली ये वंदे भारत ट्रेन 27 अगस्त से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुककर जाएगी। वहीं दूसरी ओर इस ट्रेन के संचालन का विस्तार भी कर दिया गया है।
अब यह ट्रेन लखनऊ तक ही नहीं बल्कि वाराणसी रेलवे स्टेशन तक जाएगी। इस संबंध में रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पत्र लिखकर सूचना दी है। इससे जिले के लोगों में खुशी की लहर है।
जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने 16 जून को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आवेदन किया था कि ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी स्टापेज दिया जाए।
साथ ही इस ट्रेन के संचालन का विस्तार करते हुए लखनऊ के स्थान पर वाराणसी रेलवे स्टेशन तक किया जाए। जिससे हापुड़ के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही अयोध्या व वाराणसी संगम तक श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे।
हापुड़ रेलवे स्टेशन। जागरण
इस पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने बुधवार को उन्हें पत्र जारी करते हुए जानकारी दी है कि वंदे भारत ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने के साथ-साथ उसके संचालन का विस्तार कर दिया है।
वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव होने से हापुड़ जिले के यात्रियों के आयोध्या धाम व वाराणसी जाने वाले गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत आस-पास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा व्यापारियों व अन्य कार्य से जाने वाले लोगों को भी काफी लाभ मिल सकेगा। हालांकि ट्रेन के ठहराव होने की जानकारी स्थानीय रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को प्राप्त नहीं हो सकी है।
यह होगी ट्रेन के संचालन की समय सारिणी
ट्रेन संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से सुबह 6.35 बजे चलेगी। इसके बाद वह हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर किस समय पहुंचेगी इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है।
हापुड़ से यह ट्रेन 8.40 बजे मुरादाबाद, 10.11 बजे बरेली रेलवे स्टेशन, आलमनगर से पास होते हुए दोपहर 1.55 बजे ट्रेन लखनऊ और 3.55 बजे अयोध्या धाम होकर 6.25 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापस में ट्रेन संख्या 22489 वंदे भारत एक्सप्रेस अगले दिन सुबह 9.10 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होकर 11.40 बजे अयोध्या धाम, दोपहर 1.30 बजे लखनऊ, शाम 5.15 बजे बरेली, 6.50 बजे मुरादाबाद से हापुड़ ठहरकर व रात 9.05 बजे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वाराणसी तक दूसरी ट्रेन का होगा संचालन
हापुड़ रेलवे स्टेशन से होकर वाराणसी तक दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा। अब से पहले केवल वाराणसी तक जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का ही रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता था।
जिसके कारण लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें आसानी से ट्रेन में आरक्षण तक नहीं मिल पाता था।
अभी प्राप्त नहीं हुई है समय सारिणी
वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के विस्तार की जानकारी तो प्राप्त हो गई है। 27 अगस्त से वंदे भारत ट्रेन का संचालन वाराणसी तक होगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने की जानकारी फिलहाल उच्चाधिकारियों से प्राप्त नहीं हुई है। - अजब सिंह, स्टेशन अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।